Hair Care: आज हम आपके लिए घर पर हर्बल हेयर ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं। इस हर्बल हेयर ऑयल के उपयोग आपके बाल नेचुरल तरीके से परमानेंट काले होने लगते हैं।
Trending Photos
How to make herbal hair oil: बाल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। इसलिए हर कोई लंबे और घने बालों की चाहत रखता है। लेकिन आज के समय की लाफस्टाइल, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपके बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आपको बाजार से खरीदकर कलर करने पड़ते हैं जोकि कई हानिकारक केमिकल से भरपूर होते हैं।
इसके अलावा हेयर कलर लंबे समय तक टिक नहीं पाता है जिससे आपको थोड़े समय बाद ही फिर से लगाना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर हर्बल हेयर ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं। इस हर्बल हेयर ऑयल के उपयोग आपके बाल नेचुरल तरीके से परमानेंट काले होने लगते हैं, तो चलिए जानते हैं हर्बल हेयर ऑयल (How to make herbal hair oil) बनाने की विधि-
हर्बल हेयर ऑयल बनाने की आवश्यक सामग्री-
शुद्ध नारियल का तेल 1 चम्मच
अरंडी का तेल 1 चम्मच
हर्बल हेयर ऑयल कैसे बनाएं? (How to make herbal hair oil)
हर्बल हेयर ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।
फिर आप इसमें 1 चम्मच शुद्ध नारियल का तेल डालें।
इसके साथ ही आप इसमें 1 चम्मच अरंडी का तेल डालें।
फिर आप इन दोनों तेलों को आपस में अच्छे से मिला लें।
इसके बाद आप इस तेल को अपने बालों की जड़ों और फलकों पर भी अच्छी तरह से लगाएं।
फिर आप एक बड़े बर्तन में पानी डालकर गर्म करने के लिए रखें।
इसके बाद आप इस गर्म पानी में तौलिएं को भिगोकर निचोड़ लें।
फिर आप इस तौलिया से बालों को लगभग 5 मिनट तक बांधकर कवर कर लें।
इसके बाद आप इस प्रक्रिया को कम से कम 3-4 बार दोहराएं।
इससे तेल आपकी स्कैल्प में अच्छी तरह से अब्जॉर्ब हो जाएगा।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार जरूर आजमाएं।