How To Make Jowar Upma: फास्ट वेट लॉस के लिए ट्राई करें ग्लूटन फ्री ज्वार उपमा, ये रही इजी रेसिपी
topStories1hindi1554049

How To Make Jowar Upma: फास्ट वेट लॉस के लिए ट्राई करें ग्लूटन फ्री ज्वार उपमा, ये रही इजी रेसिपी

Cooking Tips: आज हम आपके लिए ज्वार उपमा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ज्वार एक ग्लूटन फ्री आहार है इसलिए इसके सेवन से आपको वजन घटाने में मदद मिलती है. 

How To Make Jowar Upma: फास्ट वेट लॉस के लिए ट्राई करें ग्लूटन फ्री ज्वार उपमा, ये रही इजी रेसिपी

How To Make Jowar Upma: ज्वार एक साबुत अनाज है जोकि मिनरल, प्रोटीन, फाइबर, पोटैशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, आयरन और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स जैसे गुणों का भंडार है. इसलिए ज्वार के सेवन से आपकी सेहत को ढेरों फायदे प्राप्त होते हैं. ज्वार को आमतौर पर लोग आटे में पीसकर खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने ज्वार का उपमा बनाकर खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए ज्वार उपमा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं.


लाइव टीवी

Trending news