Tulsi Plant Care: घर में मुरझा रहा है तुलसी का पौधा तो हो जाएं सतर्क! ध्यान से करें ये काम
Advertisement
trendingNow1884779

Tulsi Plant Care: घर में मुरझा रहा है तुलसी का पौधा तो हो जाएं सतर्क! ध्यान से करें ये काम

ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) जरूर पाया जाता है. हिंदू धर्म में इसकी पूजा की जाती है और वास्तु के हिसाब से भी शुभ माना जाता है (Vastu Leaves For Tulsi Plant). जानिए तुलसी के पौधे का ख्याल रखने के कुछ टिप्स (Tulsi Plant Care Tips).

तुलसी का पौधा

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) की पूजा की जाती है. ऐसे में इसका ख्याल भी बाकी पौधों से अलग तरीके से रखा जाता है. तुलसी की पत्तियों को इम्युनिटी बूस्टर (Tulsi Leaves For Immunity) माना जाता है. कोरोना काल (Coronavirus In India) में काफी लोग तुलसी के पत्ते से बना काढ़ा (Tulsi Kadha) भी पीते हैं. अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा है तो जानिए उसकी केयर करने के कुछ टिप्स (Tulsi Plant Care Tips).

  1. घर में तुलसी का पौधा लगाने से बढ़ती है समृद्धि
  2. पौधे में डालें गोबर से बनी खाद
  3. वास्तु के हिसाब से भी शुभ है तुलसी का पौधा

बेहद फायदेमंद हैं तुलसी की पत्तियां

सर्दी या खांसी हो जाने पर तुलसी की पत्तियों (Tulsi Leaves For Health) का सेवन किया जाता है. कुछ लोग रोजाना तुलसी की चाय का सेवन करते हैं, जिससे उनकी इम्युनिटी बेहतर होती है. सिर्फ यही नहीं, खाने के चीजों में भी तुलसी की पत्तियां डालकर उन्हें स्वच्छ रखा जा सकता है. तुलसी के पौधे को देवतुल्य मानने के कारण उसका ख्याल भी खास तरह से रखा जाता है. आप भी जानिए तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ नियम (Tulsi Plant Care Tips).

यह भी पढ़ें- सिर्फ भजन-कीर्तन में नहीं; रोजाना खूब बजाएं ताली, फायदे सुनकर रह जाएंगे दंग

सिर्फ मिट्टी में न लगाएं तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा लगाते समय ये ध्यान रखें कि ज्यादा पानी डालने की वजह से उसकी जड़ों में फंगस लग जाती है. इसीलिए तुलसी का पौधा लगाने के लिए 70% मिट्टी और 30% रेत का इस्तेमाल करें. ऐसे में बारिश के मौसम में भी तुलसी की जड़ों में ज्यादा देर तक पानी नहीं टिकेगा और वह लंबे समय तक हरा-भरा रहेगा.

नैचुरल खाद का करें इस्तेमाल

गाय का गोबर बहुत अच्छी खाद का काम करता है. तुलसी के पौधे में गोबर डालने के लिए उसे सुखा कर उसका पाउडर जैसा फॉर्म बना लें. यह नैचुरल खाद (Natural Fertilizer For Plants) का काम करेगा, जो घर के गार्डन में तुलसी के पौधे को आसानी से लगा देगा. यह पौधा जल्दी बढ़ेगा भी और इससे हर मौसम में हरा-भरा भी रहेगा.

यह भी पढ़ें- घर में लगे पौधों की देखभाल करने के लिए घर में बनाएं Natural Fertilizer, जानिए कैसे

तुलसी पौधे का गमला भी हो खास

जिस गमले में तुलसी का पौधा लगा रहे है, वह थोड़ा गहरा और चौड़ा होना चाहिए. उसमें नीचे दो बड़े छेद कर दीजिए. फिर उसके नीचे एक कागज रखकर उसमें गोबर खाद वाली मिट्टी मिलाएं. फिर उसमें तुलसी का पौधा लगाएं. आप चाहें तो इसमें जिप्सम सॉल्ट (Gypsum Salt Uses) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. एक लीटर पानी में सिर्फ एक चम्मच नमक लेकर पौधे की पत्तियों और मिट्टी में छिड़कें. इससे पौधा बहुत हरा-भरा रहेगा. वैसे इसे किसी भी पौधे पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

पौधा लगाने के कम से कम 20-25 दिन बाद नमक वाला पानी छिड़कें. इसे डालने के 1 दिन बाद ही तुलसी की पत्तियों को धोकर खाएं.

यह भी पढ़ें- नवरात्रि के व्रत में डाइट के इन नियमों का रखें ध्यान, बिल्कुल फिट रहेंगे आप

वास्तु का भी रखें ध्यान

तुलसी की पत्तियों (Tulsi Leaves) को कभी रविवार, अमावस्या, चतुर्दशी और द्वादशी पर न तोड़ें. रविवार को तुलसी के पौधे पर जल भी न चढ़ाएं. सिर्फ यही नहीं, वास्तु शास्त्र (Vastu Leaves For Tulsi Plant) में सूर्यास्त के बाद भी तुलसी की पत्तियां तोड़ना अशुभ माना जाता है.

तुलसी पत्तियों के मुरझाने पर करें ये काम

अगर तुलसी का पौधा पूरी तरह से सूख चुका है और उसमें एक भी पत्‍ता नहीं उग रहा है तो ऐसे पेड़ को घर में न रखें. इसे किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दें क्‍योंकि घर में सूखा हुआ तुलसी का पौधा रखना अशुभ माना जाता है.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news