घर में बैठे-बैठे हो गए हैं बोर तो Free Tour का मिल रहा है शानदार मौका, फटाफट करें तैयारी
Advertisement
trendingNow1792995

घर में बैठे-बैठे हो गए हैं बोर तो Free Tour का मिल रहा है शानदार मौका, फटाफट करें तैयारी

अगर आप कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से बाहर घूमने से बच रहे हैं तो आपकी सोच बिल्कुल सही है क्योंकि कोरोना संक्रमण अभी भी तेजी से फैल रहा है. अगर कोरोना के दौर में भी आपका घूमने का मन है तो आज आप हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आपकी घूमने की हसरत पूरी हो जाएगी.

घर बैठे करें दुनिया की सैर

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) नाम के जानलेवा संक्रमण ने सारी दुनिया को खौफ में जीने को मजबूर कर दिया. इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. हर किसी ने अपनी जिंदगी में पहली बार ट्रेन, जहाज, बस, बाजार, हर चीज बंद होती देखी. इस दौरान हर कोई अपने घरों में बंद होने को मजबूर हो गया. अब जबकि लॉकडाउन में ढिलाई दे दी गई है, उसके बावजूद भी लोग कोरोना संक्रमण (Covid-19) के डर से बाहर घूमने से बच रहे हैं. यह सोच बिल्कुल सही भी है क्योंकि कोरोना संक्रमण अभी भी तेजी से फैल रहा है. अगर कोरोना के दौर में आपका भी घूमने का मन है तो आज आप हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आपकी घूमने की हसरत पूरी हो जाएगी.

  1. कोरोना काल में घर बैठे घूमने का अवसर मिल रहा है
  2. वर्चु्अल टूर से तमन्ना होगी पूरी
  3. कोरोना संक्रमण से भी बचाव होगा

गूगल मैप की लें मदद

आज के समय में गूगल मैप (Googola Map) का बहुत महत्व है. किसी नए पते पर जाने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया जाता है. गूगल मैप से दुनिया के सारे रास्तों की जानकारी ली जा सकती है. गूगल मैप के जरिए आप अपने मनपसंद स्थान को स्ट्रीट व्यू (Street View) विकल्प के जरिए देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दुनिया के इन 5 देशों में हमेशा चमकता रहता है सूरज, अंधेरे से अनजान हैं यहां के लोग

मंदिरों के करें दर्शन

वैष्णो माता के दर्शन हों या फिर शिरड़ी का साईं मंदिर. ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जिनकी मदद से आप इन मंदिरों के वर्चुअल तरीके से दर्शन कर सकते हैं. www.maavaishnodevi.org और www.sai.org.in जैसी वेबसाइट्स पर मंदिर के अंदर की सारी तस्वीरें उपलब्ध हैं. इन वेबसाइट्स के माध्यम से आप घर बैठे-बैठे ही भगवान के दर्शन कर सकते हैं.

ऐतिहासिक इमारतों की झलक

कई लोगों का सपना होता है कि वह लाल किला, ताजमहल, कुतुबमीनार और इंडिया गेट जिंदगी में एक बार जरूर देखें. अगर आप भी कोरोना संक्रमण की वजह से इन जगहों को देखने के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो यूट्यूब (YouTube) पर कई ऐसे वीडियोज मौजूद हैं, जिनके माध्यम से आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं.

हिल स्टेशन की बर्फबारी का मजा

कोरोना की वजह से सभी हिल स्टेशन (Hill Station) जाने से बच रहे हैं. ऐसे में आप घर पर ही बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. आज के समय में कई राज्य सरकारें बर्फबारी की तस्वीरें अपनी वेबसाइट्स पर डालती हैं, जिनको देखकर आप घर बैठे बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं.

लाइफस्टाइल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news