Advertisement
trendingPhotos791615
photoDetails1hindi

दुनिया के इन 5 देशों में हमेशा चमकता रहता है सूरज, अंधेरे से अनजान हैं यहां के लोग

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो अपने अंदर प्रकृति के सबसे खूबसूरत रहस्य समेटे हुए हैं. क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ देशों में लंबे समय तक सूरज अस्त ही नहीं होता है. ऐसे में वहां हमेशा रोशनी बनी रहती है. जानिए ऐसे ही कुछ देशों के बारे में, जहां सूरज हर समय अपनी रोशनी बिखेरता रहता है.

गर्मियों में रोशन रहता है कनाडा

1/5
गर्मियों में रोशन रहता है कनाडा

कनाडा में साल में ज्यादातर समय बर्फ जमी रहती है. यहां पर गर्मी के दिनों में रात नहीं होती है क्योंकि यहां पर गर्मियों में लगातार सूरज चमकता रहता है.

नॉर्वे में 24 घंटे सूरज की रोशनी

2/5
नॉर्वे में 24 घंटे सूरज की रोशनी

नॉर्वे को दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में गिना जाता है. नॉर्वे को 'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन' के तौर पर भी जाना जाता है. यहां पर मई के महीने से लेकर जुलाई के महीने तक 24 घंटे सूरज निकला रहता है. यहां पर 76 दिनों तक सूरज लगातार चमकता रहता है. यहां शाम के समय में बस हल्का सा अंधेरा होता है.

रातों से अनजान है फिनलैंड

3/5
रातों से अनजान है फिनलैंड

फिनलैंड पहला ऐसा देश है, जहां पर 24 घंटे में से 23 घंटे तक सूरज चमकता है. यहां पर गर्मियों में 73 दिनों तक रात ही नहीं होती है. यहां की खूबसूरती को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. 

आधी रात को भी रोशन रहता है आइसलैंड

4/5
आधी रात को भी रोशन रहता है आइसलैंड

आइसलैंड यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है. यहां पर आधी रात में भी सूरज की रोशनी फैली रहती है. 

बेहद खूबसूरत हैं अलास्का के ग्लेशियर

5/5
बेहद खूबसूरत हैं अलास्का के ग्लेशियर

अलास्का के ग्लेशियर बहुत खूबसूरत हैं. यहां मई से लेकर जुलाई तक हमेशा सूरज निकला रहता है. यहां पर रात को 12 बजकर 30 मिनट पर सूरज डूबता है और ठीक 51 मिनट बाद फिर से उग जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़