सर्दियों में पानी को गर्म करने के लिए अब भी भारत के अधिकतर घरों में लोग इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ज्यादा उपयोग से रॉड पर सफेद परत जम जाती है, जिससे पानी जल्दी गर्म नहीं हो पाता.
Trending Photos
Water heating rod cleaning tips: सर्दियों का मौसम चरम पर है और इस समय ठंड से राहत पाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल हर घर में आम हो गया है. पानी को गर्म करने के लिए अब भी भारत के अधिकतर घरों में लोग इमर्शन रॉड (Immersion Rod) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन लगातार उपयोग से रॉड पर सफेद नमक जैसी परत जम जाती है, जो ना सिर्फ रॉड की काम करने की क्षमता को प्रभावित करती है, बल्कि पानी को भी जल्दी गर्म नहीं होने देती.
अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं 3 आसान और असरदार तरीके, जिनसे मिनटों में आपकी रॉड एकदम नई जैसी चमक उठेगी.
1. बाथरूम क्लीनर से करें सफाई: बाथरूम क्लीनर न केवल टाइल्स और टॉयलेट को चमकाता है, बल्कि यह हीटिंग रॉड की सफाई में भी मददगार है.
* सबसे पहले किसी बेकार बर्तन में बाथरूम क्लीनर डालें.
* एक पुराने ब्रश की मदद से क्लीनर को रॉड की सफेद पपड़ी पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें.
* अब स्क्रबर से रॉड को अच्छी तरह रगड़ें.
* सफेद परत आसानी से छूट जाएगी. इसके बाद रॉड को साफ पानी से धो लें.
* आपकी रॉड फिर से नई जैसी चमकने लगेगी.
2. रॉड को गर्म करके हटाएं परत: यह तरीका थोड़ा जोखिमभरा हो सकता है, लेकिन सही तरीके से करने पर बेहद कारगर है.
* रॉड को बिजली के बोर्ड से जोड़ें, लेकिन इसे पानी में ना डालें. रॉड को थोड़ी देर तक गर्म होने दें.
* गर्म होने पर सफेद परत टूटकर खुद-ब-खुद गिरने लगेगी.
* इसके बाद रॉड को ठंडा होने दें और बेकिंग सोडा तथा सिरके का पेस्ट बनाकर परत पर लगाएं.
* स्क्रबर से अच्छी तरह रगड़कर साफ करें.
3. एरोसोल स्प्रे का इस्तेमाल: एरोसोल स्प्रे जिद्दी परत को हटाने में बहुत फायदेमंद है.
* एक स्प्रे बॉटल में एरोसोल भरें और रॉड पर सफेद परत वाली जगह पर स्प्रे करें.
* कुछ मिनट के लिए छोड़ने के बाद कपड़े या स्क्रबर से अच्छी तरह रगड़ें.
* साफ पानी से धोने के बाद रॉड चमक उठेगी.