Winter Skin care: सर्दियों में खोई त्वचा की चमक वापस पाएं! घर पर इस तरह बनाएं एलोवेरा और बादाम से ग्लोइंग क्रीम
Advertisement
trendingNow12510773

Winter Skin care: सर्दियों में खोई त्वचा की चमक वापस पाएं! घर पर इस तरह बनाएं एलोवेरा और बादाम से ग्लोइंग क्रीम

अगर आप इन सर्दियों में अपनी त्वचा को मुलायम और एक्टिव रखना चाहते हैं, तो आप घर पर ही बादाम और एलोवेरा से नेचुरल क्रीम आसानी से बना सकते हैं.

Winter Skin care: सर्दियों में खोई त्वचा की चमक वापस पाएं! घर पर इस तरह बनाएं एलोवेरा और बादाम से ग्लोइंग क्रीम

कुछ लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती हैं. जैसे ही विंटर सीजन शुरू होने लगता हैं उनकी त्वचा रूखी और फटने लगती है. उनके लिए ये बहुत बड़ा चैलेंज है कि वो इस मौसम में अपनी स्किन को कैसे सॉफ्ट और मॉइस्चराइज रखें. वो दिन में बार-बार लोशन लगाते हैं. लेकिन बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का असर त्वचा पर कुछ समय तक ही रहता है. साथ ही, इनमें मौजूद केमिकल स्किन पर साइड इफेक्ट भी कर सकते हैं.

अगर आप इन सर्दियों में अपनी त्वचा को मुलायम और एक्टिव रखना चाहते हैं, तो आप घर पर ही बादाम और एलोवेरा से नेचुरल क्रीम आसानी से बना सकते हैं. एलोवेरा स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉइस्टराइजिंग एजेंट माना जाता है. वहीं बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन होते हैं जो त्वचा को पोषण देकर उसकी चमक बनाए रखने में मदद करते हैं.

क्रीम के लिए इंग्रीडिएंट्स
* 4 से 6 बादाम
* 2 विटामिन ई कैप्सूल
* 2 चुटकी हल्दी
* 2 चम्मच एलोवेरा जेल

क्रीम बनाने का प्रोसेस  
बादाम और एलोवेरा क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को रात भर पानी में भिगोकर रखें और फिर सुबह उन्हें छीलकर ग्राइंड कर लें. इसके बाद एलोवेरा जेल को ग्राइंडर में डालकर उसमें विटामिन ई कैप्सूल को मिला दें. अब इस मिक्सर में हल्दी और बादाम का पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. आपकी होममेड क्रीम तैयार है. इसे एयर-टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें और इसको अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें. आप नोटिस करेंगे कि आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होती जाएगी.

बादाम और एलोवेरा क्रीम के फायदे

1. ग्लोइंग स्किन
 बादाम और एलोवेरा क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे पर एक्ने-मुंहासे और दाग-धब्बे दूर कर चमक बरकरार रखी जा सकती है. एलोवेरा जेल में मौजूद एलोइन स्किन की रंगत निखारने में मदद करता है.

2. काले धब्बों का इलाज
 एलोवेरा जेल तत्वों से भरपूर होता है और बादाम विटामिन से भरपूर होते हैं, जो चेहरे को बेदाग बनाने में कमाल का काम कर सकते हैं.

3. डेड सेल्स को हटाता है
 बादाम और एलोवेरा क्रीम डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने में बहुत इफेक्टिव है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news