डेली Shower लेने वाले हो जाएं सावधान! नहीं तो स्कीन को होगा ये नुकसान
Advertisement
trendingNow11123074

डेली Shower लेने वाले हो जाएं सावधान! नहीं तो स्कीन को होगा ये नुकसान

अगर आप भी रोज Shower लेते हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि इससे आपको स्किन संबंधित समस्या हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, गर्म पानी से फेस धोने से आपका चेहरा ड्राई होने की संभावना होती है. 

रोज बिल्कुल भी न लें Shower!

नई दिल्ली: जो लोग रोज Shower लेते हैं तो ऐसे लोग सावधान हो जाइए क्योंकि इससे भले ही आप फ्रेश महसूस कर रहे हों, लेकिन आपकी स्कीन प्रभावित हो सकती है. एक शोध में इसका दावा किया गया है. स्किनकेयर एक्सपर्ट (Skincare expert) ने रोज Shower लेने वालों को चेताया है. जैसा की सभी जानते हैं कि अधिकतर लोग स्किन को ग्लोगिंग रखने के तमाम तरह के उपाय उपनाते हैं.

  1. रोज बिल्कुल भी न लें Shower!
  2. स्किन में हो सकती है दिक्कत 
  3. शोध में हुआ खुलासा 

बदलनी होगी रोज शॉवर लेने की आदत

पिछले कुछ वर्षों में लोगों ने अपनी स्किन पर बहुत अधिक देखभाल की है. कई लोगों ने स्किन को हाइड्रेटेड, ताजा और झुर्रियों से मुक्त रखने के लिए सभी प्रकार के लोशन और औषधि में सैकड़ों निवेश किए हैं,  लेकिन ऐसे लोगों को रोज शॉवर लेने की आदत बदलना होगा नहीं तो उनकी ये देखभाल किसी काम नहीं आएगी.

फेस से ऑयलीनेस खत्म होगा

'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि आप शॉवर अपना चेहरा धोने के दौरान यह सोचते हैं कि इससे आपकी स्किन में किसी भी प्रकार झुरियां नहीं होगी तो ये आपकी गलतफमी है. इसके अलावा आप रोज अपने फेस को शॉवर से धोते हैं तो भी आपके फेस से ऑयलीनेस खत्म हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबक, कई लोग सर्दियों में गर्म पानी से नहाते हैं, जिसके चलते फेस पर पढ़ने वाला ये पानी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.

गुनगुने पानी से धोएं फेस

स्किनकेयर विशेषज्ञ अमादीन इस्नार्ड (Skincare expert Amadine) ने चेतावनी दी है कि गर्म पानी से रोज चेहर धोने से इसका आवश्यक तेल निकल सकता है. ऐसे में सभी को सुझाव देते हुए कहा कि वह गुनगुना पानी से नहाएं. 

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दावे या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)

Trending news