यूपी को जीतने के लिए अम‍ित शाह झोकेंगे पूरी ताकत, 10 दिन में करेंगे 4 दौरे
topStories1hindi493753

यूपी को जीतने के लिए अम‍ित शाह झोकेंगे पूरी ताकत, 10 दिन में करेंगे 4 दौरे

इस बार के लोकसभा चुनावों में यूपी की राजनीत‍ि में बीजेपी के सामने दो बड़ी चुनौत‍ियां हैं. इससे पार्टी को पार पाना होगा.

लखनऊ: एसपी-बीएसपी गठबंधन और प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरने के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की रणनीति पर काम की शुरुअात कर दी है. पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगले दस दिनों में चार बार यूपी के दौरे पर पहुंचेेंगे.


लाइव टीवी

Trending news