अरविंद केजरीवाल का दावा, 'AAP के सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव हारेगी BJP'
पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि केजरीवाल देश के सैनिकों की जांबाज कार्रवाई को नफा-नुकसान के तौर पर देख रहे हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण का हवाला देकर कहा है कि 56 फीसदी लोगों को लगता है कि पुलवामा हमले और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपने आचरण के कारण लोकसभा चुनावों में हार का मुहं देखना पड़ेगा.
इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि केजरीवाल देश के सैनिकों की जांबाज कार्रवाई को नफा-नुकसान के तौर पर देख रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि आप ने एक सर्वेक्षण कराया था, जिसमें पता चला है कि जिस तरह से बीजेपी, भारत और पाकिस्तान के टकराव से निपट रही है उसका लोगों पर नकारात्मक असर पड़ा है. बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि 56 फीसदी लोगों को लगता है कि बीजेपी अपने आचरण की वजह से चुनाव हारेगी.
56% people said BJP will suffer losses becoz of its conduct https://t.co/gLO8ffPiQV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 12, 2019
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी ने यह भी एलान किया है कि वह दिल्ली में अपने दम पर सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आप ने छह सीटों के लिए उम्मीवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है. वहीं, पार्टी नें गठबंधन नहीं होने का सारा ठीकरा कांग्रेस पार्टी पर फोड़ा है.