राजस्थान: BJP विधायक का दावा, कांग्रेस जारी करे श्वेत पत्र, सामने आ जाएगी सच्चाई
Advertisement
trendingNow1518389

राजस्थान: BJP विधायक का दावा, कांग्रेस जारी करे श्वेत पत्र, सामने आ जाएगी सच्चाई

मीडिया से बातचीत के दौरान देवनानी ने गहलोत सरकार पर आरोप राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विकास की रफ्तार धीमी हुई है. देवनानी ने यह भी कहा, सीएम अशोक गहलोत को पता चल गया है कि राजस्थान में कांग्रेस बुरी तरह हार रही है. 

शनिवार को देवनानी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया. (फाइल फोटो)

अजमेर: पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर शनिवार को जमकर हमला बोला. देवनानी ने कहा कि सामने हार देखकर कांग्रेस में बौखलाहट है. कांग्रेस अपनी सरकारों के समय हुए विकास कार्यो का श्वेतपत्र जारी करे, ताकि जनता के सामने सच सामने आ सके.

मीडिया से बातचीत के दौरान देवनानी ने गहलोत सरकार पर आरोप राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विकास की रफ्तार धीमी हुई है. देवनानी ने यह भी कहा, ''सीएम अशोक गहलोत को पता चल गया है कि राजस्थान में कांग्रेस बुरी तरह हार रही है. इसीलिए गहलोत अब अपने बेटे वैभव गहलोत की जीत सुनिश्चित करवाने के लिए जोधपुर में डेरा डाल रहे है.''

उन्होंने यह भी कहा, ''प्रदेश सरकार राजस्थान के विकास के लिए लागू केंद्र सरकार की योजनाओं को हाशिये पर डाल रही है. वहीं, अजमेर की स्थानीय समस्याओं के मामले में भी देवनानी ने गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम रही.'

Trending news