Advertisement
trendingPhotos2469017
photoDetails1hindi

दांत के दर्द को हमेशा के लिए कहें अलविदा, ये 7 सरल घरेलू उपाय मिनटों में देंगे राहत!

दांत का दर्द एक ऐसा अनुभव है, जिससे शायद ही कोई बच पाया हो. कई बार यह अचानक ही शुरू हो जाता है और इंसान को बेचैन कर देता है. दांत दर्द के लिए डॉक्टर के पास जाना हमेशा संभव नहीं होता, लेकिन कुछ घरेलू उपाय ऐसे हैं, जो आपको मिनटों में राहत दे सकते हैं. आइए जानते हैं उन 7 सरल घरेलू नुस्खों के बारे में, जो आपके दांतों के दर्द को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं.

लौंग का तेल

1/7
लौंग का तेल

लौंग का तेल दांत दर्द में सबसे कारगर उपायों में से एक है. इसमें मौजूद यूजेनॉल नामक तत्व नेचुरल एनेस्थेटिक की तरह काम करता है. एक रुई में थोड़ी सी लौंग का तेल लगाएं और उसे दर्द वाले हिस्से पर रखें. यह दर्द को कम करने में मदद करता है.

बर्फ की सिंकाई

2/7
बर्फ की सिंकाई

अगर दांत में सूजन हो रही है, तो बर्फ की सिंकाई बेहद मददगार हो सकती है. बर्फ से दर्द वाले हिस्से की सिंकाई करने से नसों को आराम मिलता है और सूजन कम हो जाती है.

हल्दी का पेस्ट

3/7
हल्दी का पेस्ट

हल्दी अपने एंटीसेप्टिक गुणों के कारण भी दांत दर्द में फायदेमंद होती है. हल्दी को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे दर्द वाले हिस्से पर लगाएं. यह संक्रमण को कम करके दर्द में राहत प्रदान करती है.

अदरक और लहसुन का पेस्ट

4/7
अदरक और लहसुन का पेस्ट

अदरक और लहसुन को मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे दर्द वाले दांत पर लगाएं. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण को रोकते हैं और दर्द में राहत देते हैं.

पेपरमिंट टी बैग

5/7
पेपरमिंट टी बैग

पेपरमिंट टी का बैग ठंडा करके दर्द वाले हिस्से पर रखने से भी आराम मिलता है. इसमें मौजूद मेन्थॉल दांतों की सूजन और दर्द को कम करता है.

प्याज का रस

6/7
प्याज का रस

प्याज में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण दांत दर्द में मददगार होते हैं. प्याज का एक छोटा टुकड़ा काटकर उसे चबाएं या उसका रस निकालकर दर्द वाले हिस्से पर लगाएं.

नमक और गर्म पानी का कुल्ला

7/7
नमक और गर्म पानी का कुल्ला

नमक और गर्म पानी का कुल्ला दांत दर्द के लिए सबसे आम और प्रभावी घरेलू उपाय है. गरम पानी में थोड़ा नमक मिलाकर उससे कुल्ला करें. इससे दांतों की सूजन कम होती है और बैक्टीरिया भी मर जाते हैं. कुल्ला करने से दर्द में तुरंत राहत मिल सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़