कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड के दो उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें धनबाद और खूंटी सीट के प्रत्याशियों का ऐलान किया गया.
Trending Photos
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है. जिसमें कांग्रेस ने कीर्ति आजाद को झारखंड के धनबाद लोकसभा सीट से टिकट दिया है. कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड के दो उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें धनबाद और खूंटी सीट के प्रत्याशियों का ऐलान किया गया. जिसमें धनबाद से कीर्ति आजाद और खूंटी से कालीचरण मुंडा को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कीर्ति आजाद को कांग्रेस ने टिकट दे दिया है. हालांकि आजाद कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बिहार के दरभंगा सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे. लेकिन टिकट के गणित में उन्हें दरभंगा छोड़ बिहार के किसी भी सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया गया.
हालांकि, धनबाद से उन्हें टिकट देने की बात पहले से ही चल रही थी. लेकिन इस पर संशय बना हुआ था. टिकट को लेकर काफी मंथन के बाद कीर्ति आजाद को धनबाद से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. लेकिन आजाद के लिए धनबाद सीट पर भी मुश्किलें कम नहीं हैं.
Jharkhand: Kirti Azad and Kalicharan Munda to contest for Congress from Dhanbad and Khunti respectively. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/ejYSApmzeI
— ANI (@ANI) April 8, 2019
कीर्ति आजाद को टिकट मिलने की खबरों के साथ ही धनबाद में ही उनका विरोध शुरू हो गया. कीर्ति आजाद को टिकट देने की चर्चा के बाद कांग्रेस में गुटबाजी शुरू हो गई. कांग्रेस के एक गुट ने ददई दुबे और अजय दुबे का नाम सुझाया. विरोधियों का कहना है कि आजाद बीजेपी से आए हैं इसलिए अगर उन्हें उम्मीदवार बनाया गया तो इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है.
बहरहाल, कीर्ति आजाद को धनबाद से उम्मीदवार बना दिया गया है. ऐसे में अब कीर्ति आजाद को झारखंड के धनबाद में जीत दर्ज करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.