दरभंगा: मतदान के लिए बनाया गया इको-फ्रेंडली बूथ, पौधा देकर दिया जा रहा पर्यावरण बचाने का संदेश
Advertisement
trendingNow1521413

दरभंगा: मतदान के लिए बनाया गया इको-फ्रेंडली बूथ, पौधा देकर दिया जा रहा पर्यावरण बचाने का संदेश

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है.

सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लग मतदान कर रहे हैं.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. इसको लेकर युवा से लेकर बुजुर्गों तक खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग बिल्कुल सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लग मतदान कर रहे हैं.

मतदान के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिये पोलटेक्निक कैम्पस स्थित बूथ संख्या 84 पर बनाये गये इको फ्रेंडली बूथ मतदातओं का खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जहां ई रिक्शा एवं जुट के बैग का इस्तेमाल कर लोगों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति सचेत किया जा रहा है.

 

इसके अलावा यहां की सारी संचालन व्यव्स्था की कमान महिलाओं के हाथों में दी गई है. वहीं, पहले मतदान  करनेवाले मतदाताओं को पौधा देकर इसके संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया जाएगा. 

चुनाव आयोग की इस पहल को सभी मतदाताओं ने सराहा है. वोट देने पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि पर्यावरण के बिना हम अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते हैं और उन्होंने भी  पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया है.           

Trending news