पुणे में एक घर से मिला विस्फोटक और हथियारों का जखीरा, लोकसभा चुनावों में होना था इस्तेमाल​
Advertisement

पुणे में एक घर से मिला विस्फोटक और हथियारों का जखीरा, लोकसभा चुनावों में होना था इस्तेमाल​

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पिंपलवंडी गांव में एक शख्स के घर पर भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ है.

पुणे में एक घर से मिला विस्फोटक और हथियारों का जखीरा, लोकसभा चुनावों में होना था इस्तेमाल​

पुणे (हेमंत चौपुडे): लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे देश में पुलिस सख्त निगाहें लगाकर बैठी है. कहीं भी किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी हर प्रयास कर रहे हैं और लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इसी छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने पुणे के जुन्नर इलाके के पिंपलवंडी इलाके में एक शख्स के घर से विस्फोटक बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस ने अवैध विस्फोटक रखने पर राजाराम अभंग नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. 

देर रात पुलिस ने की छापेमारी
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पिंपलवंडी गांव में एक शख्स के घर पर भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ है. घर में विस्फोटक होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने छापेमारी की और सभी सामान को जब्त कर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक के साथ एक्सप्लोजीव पावडर, 59 डिटोनेटर्स को भी बरामद किया है.

fallback

आरोपी को पुणे कोर्ट में किया जाएगा पेश
देर रात ग्रामीण पुलिस द्वारा विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किए गए शख्स को आज पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस को आशंका है कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल आगामी लोकसभा चुनावों में किया जाना था. हालांकि किसी भी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. 

Trending news