पुणे जिले में एनसीपी की मजबूत पकड़ है लेकिन 2008 के डीलिमिटेशन के बाद इस सीट पर विजय हासिल करने में पार्टी असफल रही, इस सीट पर पिछली बार लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने जीत दर्ज की है.
Trending Photos
मुंबईः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस सीट से शरद पवार की तीसरी पीढ़ी राजनीति में डेब्यू कर रही है और परिवार की उम्मीदवारी के लिए शरद पवार ने खुद मैदान छोड़ दिया है. पहले शरद पवार ने माढ़ा सीट से चुनाव लड़ने की मंशा बनाई थी, लेकिन उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि पवार परिवार से दो लोग चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक भतीजे अजित पवार के अपने बेटे पार्थ पवार को लोकसभा सीट से लड़ाने के प्रबल इच्छा के चलते शरद पवार को अपने चुनाव लड़ने के फैसले से यूटर्न लेना पड़ा.
इसलिए अब महाराष्ट्र की मावल सीट पर शरद पवार के पोते पार्थ पवार चुनाव लड़ रहे हैं.
पार्थ पवार के लिए पवार ने अपने लोकसभा लड़ने की इच्छा को त्याग दिया, हालांकि उन्होंने वजह यह बताई थी कि एक ही परिवार के तीन लोगों के एक साथ यानी शरद पवार,उनकी बेटी सुप्रिया सुले ,और पोते पार्थ के चुनाव लड़ने को सही नही मान रहे थे, उनके परिवार के ज्यादा लोग लड़ेंगे तो कार्यकर्ता कब चुनाव लड़ेंगे ऐसी बात उन्होंने कही थी.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी के इस गढ़ में 2014 में लगी थी सेंध, इस बार भी शरद पवार की प्रतिष्ठा है दांव पर
पार्थ पवार के मैदान में उतरने से मावल सीट हाई प्रोफाइल हो गई है. पार्थ का मुकाबला मावल के सीटिंग सांसद शिवसेना के श्रीरंग बरने से है.
मावल की हाई प्रोफाइल सीट की खासियत
- मावल लोकसभा क्षेत्र में शहरी इलाका ज्यादा है,
- प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट इसी क्षेत्र में आता है
- यहां देश का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट है
- यहां मालवाहक शिप का आवागमन होता है
- यहां लोनावला और खंडाला और माथेरान जैसा टूरिस्ट स्पॉट है
- पिंपरी चिंचवड़ जैसा इंडस्ट्रियल बेल्ट है
- मुंबई और पुणे को जोड़नेवाला मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे इसी क्षेत्र में आता है
यह भी पढ़ेंः पार्थ पवार ने अपने संपत्ति ब्यौरा में किया खुलासा, NCP अध्यक्ष को दिए 50 लाख
क्या है यहां का राजनीतिक समीकरण
- इस लोकसभा क्षेत्र में 2297405 वोटरस है
- मेल वोटर्स 1202913 है
- फीमेल वोटर्स 1094453 है
- थर्ड जेंडर के 40 वोट्स है
- लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट है
- पिंपरी ,चिंचवड़, मावल,उरण ,पनवेल और कर्जत सीट है
- पिंपरी चिंचवड़ और मावल यह पुणे जिले में है
- उरण ,पनवेल और कर्जत रायगढ़ जिले में है
- पिंपरी विधानसभा से गौतम चाबुकस्वार शिवसेना से विधायक है
- चिंचवड़ से बीजेपी के लक्ष्मण जगताप विधायक है
- पनवेल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रशांत ठाकुर विधायक है
- मावल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के संजय भेंगड़े विधायक है
- उरण विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के मनोहर भोयर विधायक है
- कर्जत विधानसभ से राष्ट्रवादी पार्टी के सुरेश लाड विधायक है
- यहां 3 बीजेपी,2 शिवसेना, और 1 राष्ट्रवादी का विधायक है
पुणे जिले में एनसीपी की मजबूत पकड़ है लेकिन 2008 के डीलिमिटेशन के बाद इस सीट पर विजय हासिल करने में पार्टी असफल रही, इस सीट पर पिछली बार लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने जीत दर्ज की है.