पटना में एनडीए के दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों पर दलों की उम्मीदवारी की सूची जारी की है.
Trending Photos
पटनाः बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों पर दलों की उम्मीदवारी की सूची जारी कर दी गई है. बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीटों की उम्मीदवारी का बंटवारा कर दिया गया है. जेडीयू कार्यालय में एनडीए के सहयोगी दल एलजेपी, बीजेपी और जेडीयू ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूची जारी की है. हालांकि सूची जारी करने से पहले सीएम हाउस में नीतीश कुमार के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मुलाकात की.
नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार से दो बार मुलाकात की. माना जा रहा है कि कुछ सीटों पर जो जेडीयू और बीजेपी के बीच बात नहीं बन रही थी. उसपर फैसला लिया गया. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की सूचना दी गई. जिसके बादएनडीए के तीनों घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष ने एक साथ मिल कर सीटों पर दलों की उम्मीदवारी की घोषणा की.
माना जा रहा था कि सीटों पर प्रत्याशियों की भी घोषणा हो सकती है. हालांकि अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. बताया गया कि इसकी घोषणा भी जल्द ही हो जाएगी. आपको बता दें की सीट शेयरिंग का फॉर्मूला पहले ही तय हो गया था. जिसमें जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीट और एलजेपी को 6 सीट देनी की बात हुई थी. अब इसी आधार पर 40 सीटों पर किस दल की उम्मीदवारी किस सीट पर होगी इसकी घोषणा कर दी गई है.
JD(U) Bihar president Vashisht Narain Singh: BJP to contest on Lok Sabha Constituencies of Darbhanga, Muzaffarpur, Begusarai, Patna Sahib, Patliputra, Madhubani, Araria, East Champaran, West Champaran, Sasaram, Saran, Arrah, Buxar, Aurangabad, Sheohar, Ujiarpur, Maharajganj. pic.twitter.com/ahgOP7w0M6
— ANI (@ANI) March 17, 2019
जेडीयू की सीटें
वालमिकी नगर, नालंदा, जहानाबाद, पूर्णिया, मुंगेर, सिवान, सीतामढ़ी, बांका, किशनगंज, मधेपुरा, कारकात, झंझारपुर, गोपलागंज, सुपौल, गया, कटिहार, भागलपुर
एलजेपी की सीटें
हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई, खगड़िया, नवादा
बीजेपी की सीटें
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, सासाराम, दरभंगा, आरा, बक्सर, औरंगाबाद