जौनपुर लोकसभा सीट: क्या 2014 का जनादेश दोहरा पाएगी BJP, गठबंधन देगा कांटे की टक्कर
Advertisement

जौनपुर लोकसभा सीट: क्या 2014 का जनादेश दोहरा पाएगी BJP, गठबंधन देगा कांटे की टक्कर

जौनपुर लोकसभा सीट पर गठबंधन उम्मीदवार बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकता है. 

जौनपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण में 12 मई को मतदान होना है.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का सियारी रण अपने चरम पर है. यूपी में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के बाद से पूर्वांचल की जौनपुर लोकसभा सीट पर सुर्खियों में है. जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में बादलपुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी और मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीटें हैं, इनमें से दो पर बीजेपी, दो पर सपा और एक सीट पर बसपा का कब्जा है. जौनपुर लोकसभा सीट पर गठबंधन उम्मीदवार बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकता है. 

 

 

2014 में ये रहा था जनादेश
2014 के आम चुनाव में जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट से पहली बार जीत दर्ज करते हुए कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ केपी संसद पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण प्रताप ने बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े सुभाष पांडेय को हराया था. कृष्ण प्रताप को चुनाव में 3,67,149 वोट हासिल हुए थे. वहीं, बसपा के सुभाष पांडेय को 2,20,839 वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्याशी ने दूसरे स्थान पर रहे बसपा उम्मीदवार सुभाष पांडेय को 1,46,310 वोटों से शिकस्त दी थी. बलिया लोकसभा सीट से 1,63,943 वोटों के साथ सपा प्रत्याशी पारसनाथ यादव तीसरे नंबर पर रहे थे. 

अबतक ये रहे सांसद
1984 के चुनाव के बाद कांग्रेस जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव नहीं जीत पाई है. जौनपुर लोकसभा सीट से 1951 और 1957 में बीरबल सिंह, 1962 में ब्रह्मजीत, 1967 में आर देव, 1971 में राजदेव सिंह, 1977 में यादवेंद्र दत्त दुबे, 1980 में अजीजुल्ला, 1984 में कमला प्रसाद सिंह, 1989 में राजा यादवेंद्र दत्त सांसद रहे. वहीं, 1991 में अर्जुन सिंह यादव, 1996 में राज शेखर, 1998 में पारस नाथ यादव, 1999 में चिन्मयानंद, 2004 में पारसनाथ यादव, 2009 में धनंजय सिंह ने जीत हासिल की थी. 

छठवें चरण में होगा मतदान
जौनपुर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 18,48,842 है. इनमें से 10,02,938 पुरुष मतदाता और 8,45,831 महिला मतदाता हैं. जौनपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण में 12 मई को मतदान होना है. जौनपुर लोकसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला होने की प्रबल संभावना है.

Trending news