पुरुलिया लोकसभा सीट पर रहा है निर्दलीय का दबदबा, जानिए इस बार क्या कहता है समीकरण?
Advertisement

पुरुलिया लोकसभा सीट पर रहा है निर्दलीय का दबदबा, जानिए इस बार क्या कहता है समीकरण?

पश्चिम बंगाल की पुरुलिया लोकसभा सीट पर 2014 में हुए आम चुनाव में TMC के डॉ. मृगांका महतो ने जीत दर्ज की थी. उन्‍हें 4,68,277 वोट मिले थे. वहीं AIFB के नरहरि महंतो 3,14,400 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की पुरुलिया लोकसभा सीट पर 2014 में हुए आम चुनाव में TMC के डॉ. मृगांका महतो ने जीत दर्ज की थी. उन्‍हें 4,68,277 वोट मिले थे. वहीं AIFB के नरहरि महंतो 3,14,400 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.

पुरुलिया संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. इनके नाम बलरामपुर, बघमुंडी, जॉयपुर, पुरुलिया, मांबाज़ार, काशीपुर और पारा हैं. पारा अनुसूचित जाति और मांबाज़ार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है.

सन 1957 में विभूति भूषण दास गुप्ता निर्दलीय के रूप में इस सीट से निर्वाचित हुए. इसके बाद 1967 तक इस सीट पर निर्दलीय ही जीतते रहे. 1971 में देबेंद्र नाथ महतो ने कांग्रेस का खाता खोला. 1977 से 1991 तक AIFB के चितरंजन मेहता ने लगातार जीत हासिल की. 1996 से 1999 तक AIFB के बीर सिंह महंतो ने इस सीट बाजी मारी.

Trending news