मुंबई उत्‍तर लोकसभा सीट: अभिनेता गोविंदा यहीं से बने थे नेता, रामनाईक भी रहे हैं MP
topStories1hindi505301

मुंबई उत्‍तर लोकसभा सीट: अभिनेता गोविंदा यहीं से बने थे नेता, रामनाईक भी रहे हैं MP

मौजूदा समय में इस सीट पर बीजेपी का कब्‍जा है. गोपाल शेट्टी यहां से सांसद हैं.

मुंबई उत्‍तर लोकसभा सीट: अभिनेता गोविंदा यहीं से बने थे नेता, रामनाईक भी रहे हैं MP

नई दिल्‍ली : महाराष्‍ट्र की मुंबई उत्‍तर लोकसभा सीट एक मामले में खास है. इसी सीट ने अभिनेता गोविंदा को नेता बनाया. दरअसल गोविंदा इसी सीट से चुनाव जीतकर 2004 में लोकसभा पहुंचे थे. इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश के मौजूदा राज्‍यपाल रामनाईक भी इसी सीट से पांच बार सांसद रहे हैं. मौजूदा समय में इस सीट पर बीजेपी का कब्‍जा है. गोपाल शेट्टी यहां से सांसद हैं.


लाइव टीवी

Trending news