ओडिशा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, 'कोई भी दलाल जनता के पैसों पर 'पंजा' नहीं मार पाएगा'
Advertisement
trendingNow1516791

ओडिशा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, 'कोई भी दलाल जनता के पैसों पर 'पंजा' नहीं मार पाएगा'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामिलावटियों को आपका चौकीदार के लिए स्नेह उनको समझ नहीं आ रहा है.

फोटो साभार : ANI

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार ओडिशा के संबलपुर में सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इतनी भीषण गर्मी में इतना बड़ा जन सैलाब इतना जोश ऐसी ही तस्वीरें देश के दूसरे हिस्से में जाते हैं तो लोगों के होश उड़ रहे हैं.'

कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामिलावटियों को आपका चौकीदार के लिए स्नेह उनको समझ नहीं आ रहा है. पहले चरण की वोटिंग के बाद जो संकेत आए हैं उससे साफ है कि फिर एक बार मोदी सरकार सत्ता में आएगी, क्योंकि यह एक मजबूत और ईमानदार सरकार है. 

Trending news