नगालैंड की एकमात्र सीट पर मतगणना शुरू, NDPP के उम्मीदवार ने बनाई बढ़त
गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना का कार्य जारी है. इस दौरान नागालैंड की एक सीट पर एनडीपीपी उम्मीदवार कांग्रेस से बढ़त बनाए हुए हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे मतगणना आरंभ हो गई. शुरुआती रूझानों में एनडीपीपी के उम्मीदवार तोखेहो येप्थोमी, कांग्रेस के के.एल चीशी से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक येप्थोमी को 3667 मत मिले हैं जबकि चीशी को 224 वोट मिले हैं.
More Stories
Comments - Join the Discussion