इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से विरोध कर रहे लोगों को समझाया और फिर कन्हैया कुमार सभा खत्म कर कर गांव से वापस गए.
Trending Photos
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. मंगलवार को कन्हैया मटिहानी विधानसभा के रामदीरी, महाजी, सिहमा समेत कई गांवों में रोड शो कर लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे थे. रामदीरी गांव में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब सभा करने पहुंचे कन्हैया कुमार का लोगों ने जमकर विरोध किया.
कन्हैया कुमार के गांव में प्रवेश करते ही एक युवक ने जहां सवाल-जवाब कर विरोध किया. वहीं, गांव में ही अन्य लोगों ने 'देशद्रोही मुर्दाबाद' के नारे लगाए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से विरोध कर रहे लोगों को समझाया और फिर कन्हैया कुमार सभा खत्म कर कर गांव से वापस गए.
बेगूसराय में चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों ने कन्हैया से पूछा - किस बात की आज़ादी चाहिए ? @Mimansa_Zee #AbkiBaarKiskiSarkar pic.twitter.com/SvlBLv5Kxe
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) April 17, 2019
सभा के दौरान कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'आज मीडिया में गिरिराज बनाम कन्हैया की लड़ाई है. मुद्दे गायब हैं. मेरी तुलना गिरिराज सिंह से की जा रही है. वह 68 साल के हैं. वह न मेरे साथ चल सकते और न ही दौड़ सकते हैं. उनका कोई मुकाबला मेरे से नहीं है. यह वह भी जानते हैं, इसलिए अब वह अपने नाम पर नहीं, मोदी के नाम पर वोट मांगते हैं.'
कन्हैया कुमार ने कहा, 'मैं भी तो गिरिराज सिंह के बदले मोदी के खिलाफ ही ताल ठोका हूं. मुझे तीन साल से देशद्रोही कहा जा रहा है, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता है. आंख का सुरमा निकाल लिए हैं. प्रधानमंत्री होंगे अपने घर में, हम तो मोदी के खिलाफ ही देश भर में घूम-घूमकर प्रधानमंत्री को 'लोए-लोए' कर रहे हैं.'
देशद्रोही कहे जाने पर सफाई देते हुए कहा कि अगर मैं गद्दार और देशद्रोही होता तो चुनाव कैसे लड़ सकता था. उन्होंने कहा कि यहां का कानून बाजा बजा रहा है? चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मैं चुनाव आयोग या कानून से ऊपर तो नहीं हूं.'