रांची में आज रोड शो करेंगे पीएम मोदी, झारखंड में होगा पहला चुनावी दौरा
Advertisement
trendingNow1519358

रांची में आज रोड शो करेंगे पीएम मोदी, झारखंड में होगा पहला चुनावी दौरा

सुरक्षा कारणों के चलते एवं लोगों की असुविधा का ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री का रोड शो शहर के मध्य कहीं नहीं रखा गया है

रांची में बीजेपी की ओर से इस बार खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ चुनाव मैदान में हैं. (फाइल फोटो)

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम साढ़े छह बजे रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से बिरसा चौक तक लगभग ढाई किलोमीटर का रोड शो करने के साथ ही झारखंड में लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रचार का शुभारंभ करेंगे. 

बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक प्रकाश ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम को यहां विशेष विमान से पहुंचेंगे और वह साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक लगभग एक घंटे का रोड शो करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए हवाई अड्डे से हीनू चौक होते हुए लगभग ढाई किलोमीटर का मार्ग तय कर बिरसा चौक पहुंचेंगे. वहां वह बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और राज्य में लोकसभा चुनावों के लिए वह अपने प्रचार का आगाज करेंगे.

 

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए हवाई अड्डा जाने वाले प्रमुख मार्गों को शाम साढ़े पांच बजे से शाम साढ़े सात बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. प्रधानमंत्री के रोड शो की तैयारी का जायजा कल स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिया और वह अधिकारियों की पूरी टीम और बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ देर रात्रि तक पूरे इलाके का भ्रमण करते रहे. 

समझा जाता है कि सुरक्षा कारणों के चलते एवं लोगों की असुविधा का ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री का रोड शो शहर के मध्य कहीं नहीं रखा गया है. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर यहां लोगों में भारी उत्साह और उत्सुकता देखी जा रही है.

प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम यहां राजभवन में करेंगे और बृहस्पतिवार को सुबह ग्यारह बजे लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री रांची में बीजेपी के उम्मीदवार संजय सेठ और लोहरदगा में आदिवासी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत के लिए प्रचार करेंगे.

रांची में बीजेपी की ओर से इस बार खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के महागठबंधन की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय चुनाव मैदान में हैं. 

लोहरदगा में केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत के खिलाफ महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के सुखदेव भगत चुनाव मैदान में हैं. सुदर्शन भगत तीसरी बार लोकसभा का चुनाव अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित इस क्षेत्र से लड़ रहे हैं.

इससे पूर्व बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 27 अप्रैल को पार्टी के निवर्तमान सांसद सुनील सिंह के लिए चुनाव रैली संबोधित करेंगे. आज ही केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पलामू, चतरा और हजारीबाग में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे जहां से क्रमशः वीडी राम, सुनील सिंह और केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं.

राज्य में चार दौर में 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं. 29 अप्रैल को पहले चरण में यहां लोहरदगा, चतरा और पलामू के लिए मतदान होगा. पलामू से बीजेपी की ओर से निवर्तमान सांसद पूर्व पुलिस महानिदेशक वीडी राम फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे दौर में छह मई को झारखंड की राजधानी रांची की प्रतिष्ठापरक लोकसभा सीट के साथ कोडरमा, अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित खूंटी और हजारीबाग सीटों के लिए मतदान होगा.

महागठबंधन की ओर से राजद के घूरन राम पलामू में वीडी राम के खिलाफ मैदान में हैं जबकि चतरा में कांग्रेस के विधायक मनोज यादव महागठबंधन की ओर से चुनाव मैदान में है. महागठबंधन से विद्रोह कर राजद ने यहां से भी अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है और उसकी ओर से सुभाष यादव यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. हजारीबाग से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने गोपाल साहू को चुनाव मैदान में उतारा है.

Trending news