हार्दिक को थप्पड़ मारने वाले ने कहा- पाटीदार आंदोलन के समय पत्नी प्रेगनेंट थी, हुई थी परेशानी
Advertisement

हार्दिक को थप्पड़ मारने वाले ने कहा- पाटीदार आंदोलन के समय पत्नी प्रेगनेंट थी, हुई थी परेशानी

सुरेंद्रनगर के अस्पताल में भर्ती तरुण ने मीडिया से बात करते हुए यह बताया कि उन्होंने ये सब क्यों किया. तरुण का कहना है कि वह गुजरात में हार्दिक द्वारा आयोजित पाटीदार आंदोलनों से काफी परेशान थे. 

फोटो ANI

सुरेंद्रनगरः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के प्रचार में जुटे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल पर शुक्रवार को एक अनजान शख्स ने मंच पर चढ़कर थप्पड़ मार दिया. जिस वक्त हार्दिक पटेल सुरेंद्रनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे थे उसी वक्त ये हादसा हुआ है. आरोपी का नाम तरुण गज्जर बताया जा रहा है. आरोपी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंच पर ही बुरी तरह पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. सुरेंद्रनगर के अस्पताल में भर्ती तरुण ने मीडिया से बात करते हुए यह बताया कि उन्होंने ये सब क्यों किया. तरुण का कहना है कि वह गुजरात में हार्दिक द्वारा आयोजित पाटीदार आंदोलनों से काफी परेशान थे. 

तरुण ने बताया, 'जिस वक्त पाटीदार आंदोलन हुआ उस वक्त मेरी पत्नी गर्भवती थी, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. मुझे का काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. उस वक्त ही मैंने सोच लिया था कि मैं इस आदमी (हार्दिक पटेल) को कैसे भी सबक सिखाउंगा.'

 

तरुण ने आगे कहा, 'इसके बाद हार्दिक की अहमदाबाद में रैली हुई, मुझे अपने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आना था, लेकिन उस दिन सब कुछ बंद था. हार्दिक ने सड़कें, दुकानें सबकुछ बंद करवा दिया था. क्या हो ये? ये गुजरात का हिटलर है क्या?'

यह भी पढ़ेंः प्रज्ञा के विवादित बयान पर कांग्रेस ने कहा : प्रधानमंत्री माफी मांगें, कार्रवाई करें

उधर, सुरेंद्रनगर के एसपी महेंद्र बागड़िया ने बताया, 'हार्दिक पर हमला करने वाला शख्स किसी भी राजनीतिक पार्टी का सदस्य नहीं है. यह एक आम आदमी है. इस मामले में कानून के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.'

आपको बता दें कि गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक चुनावी रैली में संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक अज्ञात व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था. हार्दिक पटेल ने मंच पर जैसे ही अपना भाषण देना शुरू किया, एक व्यक्ति अचानक मंच पर आया और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया.

 

अज्ञात व्यक्ति गुस्से में दिख रहा था और वह थप्पड़ मारने के बाद पटेल से कुछ कहते हुए दिख रहा था. यहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पीटा. इसके बाद वह संबंधित व्यक्ति को रैली स्थल से बाहर लेकर चले गए. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया.  सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोमा पटेल भी इस दौरान मंच पर मौजूद थे. 

Trending news