सारण: तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, 61 हजार रूपए लेकर चुनाव में उतरे
Advertisement
trendingNow1517229

सारण: तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, 61 हजार रूपए लेकर चुनाव में उतरे

चुनाव आयोग के दिये हलफनामे में चंद्रिका राय ने अपनी संपति एवं खुद से जुड़े मामलों का विवरण दिया है. 

 चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में चंद्रिका राय ने अपनी संपति एवं खुद से जुड़े मामलों का विवरण दिया है.

सारण: बिहार के सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से आरजेडी के टिकट पर लालू यादव के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनाव आयोग के दिये हलफनामे में चंद्रिका राय ने अपनी संपति एवं खुद से जुड़े मामलों का विवरण दिया है. जिसके मुताबिक उनके ऊपर दरियापुर एवं परसा थाना में तीन एफआईआर दर्ज है. जिसमें दो मामले छपरा न्यायालय में एसीजीएम कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. 

वहीं, आय की बात करें तो वर्ष 2014-15 में आईटीआर फाईल के अनुसार 10 लाख 24 हजार 205 रूपये थी. जो वर्ष 2017-18 में 11 लाख 64 हजार 660 रूपये हो गई. चंद्रिका राय की पत्नी की कुल संपत्ति वर्ष 2014-15 में 56 लाख दो हजार 20 रूपये थी, जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर एक करोड़ 54 लाख 76 हजार 770 रूपये हो गई. 

 

इसके अलाव विभिन्न बैंक एवं फाइनांस में करीब 11 लाख 26 हजार 759 रूपये तथा स्पाउस के नाम पर करीब 14 लाख 31 हजार 512 रूपये डीपोजिट है. चंद्रिका राय चुनाव मैदान में 61 हजार 507 रूपये लेकर उतरे हैं जबकि पत्नी के पास 42 हजार 151 रूपये हैं. चंद्रिका राय के पास होन्डा सिटी कार है. वहीं पैतृक गांव बजहिंया में करीब तीन बीघा तथा गड़खा प्रखंड के कसीना गांव में तीन बीधा कृषि योग्य भूमि है. 

चंद्रिका राय को पटना में लगभग तीन कट्‌ठा जमीन, व्यवसायिक मकान और एक आवासीय मकान है. साथ ही परिवार के पास पटना में तीन मकान तथा गया जिले के मसौढ़ी में सात कट्‌ठा जमीन है.  कुल मिलाकर चन्द्रिका राय के पास करीब तीन करोड़ 31 लाख तथा परिवार के पास पांच करोड 57 लाख की संपति है. वहीं चंद्रिका राय के पास करीब 84 लाख नौ हजार 871 एवं पत्नी के पास 10 लाख पांच हजार 196 रूपये गृह लोन है.

Trending news