Advertisement

Tej Pratap

alt
छपरा में दिखा लालू के बड़े बेटे का जलवा। पर्यावरण मंत्री, तेज प्रताप अचानक रेस्टोरेंट पहुंचे और पिज्जा खरीदा। तेज प्रताप ने रेस्टोरेंट में खाना खा रहे अन्य लोगों के पैसे भी दिए, बच्चों के साथ मस्ती करते हुए सेल्फी और फोटो खींची। मंत्री तेज कार्यक्रम के बीच में ही पिज्जा खाने निकल गए. बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का छपरा में अनोखा रूप देखने को मिला. जहां भूख लगने के कारण तेज प्रताप कार्यक्रम से पहले ही छपरा में पिज्जा खाने निकल पड़े. पिज्जा सेंटर पहुंचने के बाद रेस्टोरेंट में खाना खा रहे बाकी सभी लोगों का भी पेमेंट किया. बच्चों के साथ पिज्जा खाकर मस्ती भी की.
Oct 30,2023, 16:38 PM IST
alt
Oct 12,2022, 23:44 PM IST
View More

Trending news