UP में कांग्रेस प्रत्याशियों को क्यों मिली हार? चुनाव नतीजों पर आज होगा मंथन
Advertisement

UP में कांग्रेस प्रत्याशियों को क्यों मिली हार? चुनाव नतीजों पर आज होगा मंथन

कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी सीट हार गए हैं. उप्र में कांग्रेस को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा है.

बैठक में उप चुनाव को भी लेकर चर्चा हो सकती है.

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) की राज्य ईकाई आज (23 मई) मंथन करेगी. प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव नतीजों की समीक्षा करेंगे. इसके लिए पार्टी ने अपने सभी पदाधिकारियों को बुलाया है.

प्रदेश प्रवक्ता मुकेश चौहान की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों को बुलाया है. हार किन वजहों से हुई, आगे की रणनीति क्या रहने वाली है, बैठक में इन सब मुद्दों पर गहन समीक्षा होगी. साथ ही निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ आगे की रणनीति पर भी मंथन होगा. इस दौरान उप चुनाव को भी लेकर चर्चा हो सकती है.

लाइव टीवी देखें

गौरतलब है कि कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी सीट हार गए हैं. उप्र में कांग्रेस को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा है.

Trending news