VIDEO: राहुल गांधी ने कहा- 'मसूद अजहर जी', बीजेपी ने कहा, आपकी भाषा पाकिस्‍तान जैसी
Advertisement
trendingNow1505592

VIDEO: राहुल गांधी ने कहा- 'मसूद अजहर जी', बीजेपी ने कहा, आपकी भाषा पाकिस्‍तान जैसी

अ‍जि‍त डोवाल पर निशाना साधते साधते उन्‍होंने आतंकी मसूद अजहर को जी लगाकर संबोधित किया. बीजेपी ने अब उनका ये वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साधा है.

file photo

नई दिल्‍ली: चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही पक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों की बौछार शुरू हो गई है. दिल्‍ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एयर स्‍ट्राइक के जवाब में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, अजित डोवाल खुद मसूद अजहर को हवाई जहाज में बिठाकर कंधार लेकर गए थे. हालांकि वह यहां पर एक गलती कर गए. उन्‍होंने आतंकी मसूद अजहर के नाम के साथ जी लगाकर संबोधित किया. बीजेपी ने अब उनका ये वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साधा है.

इसके साथ ही #RahulLovesTerrorists भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए लिखा, राहुल गांधी और पाकिस्‍तान में क्‍या कॉमन है. दोनों ही आतंकियों से प्‍यार करते हैं. इससे पहले मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्‍व‍िजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन को भी जी कहकर संबोधित किया था. अब कांग्रेस राहुल गांधी के इस बयान का बचाव कर रही है.

इससे पहले मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्‍व‍िजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन को भी जी कहकर संबोधित किया था. अब कांग्रेस राहुल गांधी के इस बयान का बचाव कर रही है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के इस बयान को शर्मनाक करार दिया.

अब तय करना है कि गांधी का हिंदुस्तान चाहिए या गोडसे का : राहुल
राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला और कहा कि लोगों को तय करना है कि उन्हें गांधी का हिंदुस्तान चाहिए या फिर गोडसे का हिंदुस्तान चाहिए. उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि इस लोकसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, 'पांच साल पहले देश में एक चौकीदार आया और कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया हूँ, मेरा 56 इंच का सीना है. अब किसी से भी पूछ लीजिये चौकीदार क्या है तो वह बता देगा कि चौकीदार चोर है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कमाल है कि आप लोग देश के कोने-कोने में सच्चाई पहुंचा देते हो.

राहुल गांधी ने राफेल मामले का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा, 'हमने कुछ सवाल किए थे. चौकीदार संसद में डेढ़ घन्टे बोला, लेकिन अनिल अंबानी के बारे में नहीं बोला. प्रधानमंत्री आंख से आंख नहीं मिला पाए.' उन्होंने कहा, 'कुछ महीने पहले तीन प्रदेशों में चुनाव हुए। हमने वहां कहा कि मोदी जी ने झूठे वादे किए. हम आपसे झूठे वादे नहीं करेंगे और 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया. हमने दो दिन में यह काम कर दिया.' गांधी ने कहा, 'पुलवामा हमला जैश-ए मोहम्मद ने किया. इनकी पिछली सरकार ने मसूद अजहर को जेल से छोड़ा. कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री खोये हैं। हम किसी के सामने नहीं झुकते हैं." उन्होंने कहा कि आप को तय करना है कि आप गांधी का हिंदुस्तान चाहते हैं या गोडसे का हिंदुस्तान चाहते है.? एक तरफ प्यार है और दूसरी तरफ नफरत है. गांधी ने दावा किया कि 2019 में कांग्रेस की सरकार आने वाली है. हम निर्णय ले चुके हैं कि हम न्यूनतम आय गारंटी देंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के साथ भारत रोजगार सृजन के मामले में चीन से स्पर्धा शुरू कर देगा.

Trending news