लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में पांच सीटों पर कुल 58.92 प्रतिशत मतदान
Advertisement
trendingNow1521338

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में पांच सीटों पर कुल 58.92 प्रतिशत मतदान

 देश के 9 राज्यों में 71 सीटों पर मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. 

बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है.

>>बिहार में चौथ चरण में 5 सीटों पर मतदान किया गया है. यहां पांच सीटों पर कुल 58.92 फीसदी मतदान किया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक पिछले चुनाव 2014 के मुकाबले इस बार 2.74 फीसदी मतदान अधिक हुआ है.

>>चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार के पांच सीटों पर 3 बजे तक 44.26 फीसदी मतदान हुआ है. दरभंगा में 43.40, समस्तीपुर में 42.00, बेगूसराय में 46.80, उजियारपुर में 46.80 और मुंगेर में 47.00 फीसदी वोटिंग हुई है. 

>> दो बजे तक बिहार के पांच सीटों पर 40.26 फीसदी मतदान हुआ है. दरभंगा में 40.50, समस्तीपुर में 37.49, बेगूसराय में 42.58, उजियारपुर में 37.45 और मुंगेर में 42.50 फीसदी वोटिंग हुई है. 

>> आंकड़ों के अनुसार 1 बजे तक पांच सीटों पर 32.48 फीसदी मतदान हुआ है. दरभंगा में 32.58, समस्तीपुर में 33.25, बेगूसराय में 32.30, उजियारपुर में 32.24 और मुंगेर में 32 फीसदी वोटिंग हुई है. 

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार के पांच सीटों पर 12 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान हुआ है. दरभंगा में 28, समस्तीपुर में 23.08, बेगूसराय में 24.60, उजियारपुर में 23.08 और मुंगेर में 23 फीसदी वोटिंग हुई है. 

>>अब तक के आंकड़ों के अनुसार  11 बजे तक पांच सीटों पर 15.16 फीसदी मतदान हुआ है. दरभंगा में 16.8, समस्तीपुर में 13.25, बेगूसराय में 17.60, उजियारपुर में 12.69 और मुंगेर में 15 फीसदी वोटिंग हुई है. 

>> बेगूसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने वोट डाला. 

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार के पांच सीटों पर अब तक 11.80 फीसदी मतदान हुआ है. दरभंगा में 11.20, समस्तीपुर में 11.58, बेगूसराय में 11, उजियारपुर में 11.28 और मुंगेर में 14 फीसदी वोटिंग हुई है. 

>>अब तक के आंकड़ों के अनुसार पांच सीटों पर 7.92 फीसदी मतदान हुआ है. दरभंगा में 9.34, समस्तीपुर में 6.89, बेगूसराय में 7, उजियारपुर में 6.78 और मुंगेर में 9.50 फीसदी वोटिंग हुई है. 

>> बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'अगर कोई देश के खिलाफ बोलेगा तो मैं विषराज हूं और विषराज रहूंगा.'

 

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 5 सीटों पर 8 बजे तक 3.58 फीसदी मतदान हुआ है. दरभंगा में 4.1, समस्तीपुर में 3.79, बेगूसराय में 2, उजियारपुर में 3.76 और मुंगेर में 4.50 फीसदी वोटिंग हुई है. 

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में देश के 9 राज्यों में 71 सीटों पर मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इसमें बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं है. बिहार के पांच सीटों पर कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे.

बिहार में पांच सीट मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर पर मतदान किया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से सभी जगह सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. वहीं, मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह-सुबह कम धूप होने की वजह से भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. 

 

बिहार में हो रहे पांच सीटों के चुनाव की बात करें तो बेगूसराय को इस चरण का सबसे हॉट सीट माना जा सकता है क्योंकि वहां मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और सीपीआई से कन्हैया कुमार के बीच है. आरजेडी ने भी दिग्गज नेता तनवीर हसन को मैदान में उतारा है. 

वहीं, मुंगेर सीट पर भी काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां जेडीयू और कांग्रेस के बीच टक्कर है. कांग्रेस की ओर से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मैदान में हैं. जबकि जेडीयू की ओर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुकाबले में खड़े हैं.

उजियारपुर सीट भी काफी अहम हैं. यहां दो दिग्गज नेता आमने-सामने दिख रहे हैं. जिसमें उपेंद्र कुशवाहा और नित्यानंद राय मैदान में हैं. महागठबंधन और आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा के सामने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की कड़ी चुनौती है. नित्यानंद यहां के सांसद हैं इसलिए कुशवाहा के सामने जीत के लिए बड़ी चुनौती है.

बिहार का दरभंगा सीट पर सियासत पहले ही गरम हैं. यहां आरजेडी से अब्दुल बारी सिद्दिकी मैदान में हैं. जबकि बीजेपी की ओर से गोपाल जी ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं. अब्दुल बारी सिद्दिकी आरजेडी के दिग्गज नेता है. दरभंगा सीट पर महागठबंधन के अंदर ही काफी खीचतान हुई थी. लेकिन आखिरकार यह सीट सिद्दिकी को दी गई.

समस्तीपुर सीट पर एलजेपी के रामचंद्र पासवान मैदान में हैं. उनका सामना कांग्रेस के अशोक कुमार के साथ है. रामचंद्र पासवान 2014 में इसी सीट से जीत दर्ज की थी. हालांकि इस बार उनके लिए यह सीट जीतना कड़ी चुनौती है.

Trending news