Delhi Police Constable Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया चालू है. इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: अगर आप दिल्ली पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका आ गया है. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7 हजार से ज्यादा पदों के लिए रिक्तियां निकली हैं. इन पदों पर भर्ती कर्मचारी चयन आयोग की ओर से की जा रही है. आयोग की ओर से इन रिक्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. जो उम्मीदवार इन भर्तियों में शामिल होना चाहते हैं, वे अभी से तैयारी में जुट जाएं.
जान लें आयु सीमा
आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police Constable Recruitment 2023) में सिपाही पद पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. इसमें दिल्ली पुलिस में काम कर रहे या रिटायर्ड या मृतक पुलिसकर्मियों के बेटे-बेटियों को छूट दी गई है. उनके बच्चे अगर 11वीं पास हैं तो भी वे आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन फीस
दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती (Delhi Police Constable Recruitment 2023) में शामिल होने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी-एसटी और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क में शत-प्रतिशत छूट रहेगी.
ये है आवेदन का तरीका