Quiz: वो कौनसा पक्षी है जो उबला हुआ पानी पी सकता है?
Advertisement
trendingNow11830105

Quiz: वो कौनसा पक्षी है जो उबला हुआ पानी पी सकता है?

GK Question In Hindi: यही एक ऐसा विषय है जहां आप हर क्षेत्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं यह इतिहास से लेकर भविष्य तक सभी में फैला हुआ है.

Quiz: वो कौनसा पक्षी है जो उबला हुआ पानी पी सकता है?

General Knowledge Questions and Answers: जनरल नॉलेज मतलब ज्यादा से ज्यादा ज्ञान. आप जब भी ज्ञान की बात करेंगे तो आप एक ही चीज की तरफ सबसे पहले जाएंगे और वो है जनरल नॉलेज. यही एक ऐसा विषय है जहां आप हर क्षेत्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं यह इतिहास से लेकर भविष्य तक सभी में फैला हुआ है.  अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.

सवाल 1 - भारत की पहली महिला शासक कौन थीं?
जवाब 1 - भारत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान थीं.

सवाल 2 - भारतीय संविधान का पिता किसे कहा जाता है?
जवाब 2 - भारतीय संविधान का पिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को कहा जाता है.

सवाल 3 - किस देश में गुलाबी हीरा पाया गया?
जवाब 3 - अफ्रीकी देश अंगोला की खदान में खननकर्मियों ने बीते 300 सालों में सबसे बड़े गुलाबी हीरे को खोजा. यह बेहद खास गुलाबी हीरा 170 कैरेट का है.

सवाल 4 - किस देश में आवारा कुत्तों के लिए गांव बनाया गया है?
जवाब 4 - ब्राजील में आवारा कुत्तों के लिए गांव बनाया गया है.

सवाल 5 - वो कौनसा पक्षी है जो उबला हुआ पानी पी सकता है?
जवाब 5 - राजहंस ही वो पक्षी है जो लगभग उबला हुआ पानी पी सकता है.

सवाल 6 - दुनिया का पहला कार एक्सीडेंट किस देश में हुआ था?
जवाब 6 - यदि सन 1869 वाले आयरलैंड के एक्सीडेंट को रोड एक्सीडेंट नहीं कहेंगे तो वाहन भिड़ंत की घटना दुनिया में सबसे पहले सन 1891 में ओहियो शहर में हुई थी. ओहियो के इतिहास में इसे वर्ल्ड्स फर्स्ट ऑटोमोबिल एक्सिडेंट टाइटल के साथ दर्ज किया गया है.

Trending news