Quiz: आखिर वो कौन सी पहाड़ी है जो रोज अपना रंग बदलती है?
Advertisement
trendingNow11837381

Quiz: आखिर वो कौन सी पहाड़ी है जो रोज अपना रंग बदलती है?

Quiz General Knowledge: हायर स्टडीज के लिए जब हम बड़ी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं तो उनके लिए जो एंट्रेंस एग्जाम होता है उसमें जीके के सवाल पूछे जाते हैं.

Quiz: आखिर वो कौन सी पहाड़ी है जो रोज अपना रंग बदलती है?

Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी विशेष क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें विज्ञान, इतिहास, साहित्य, भूगोल, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. 

सवाल 1 - भारत की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है?
जवाब 1 - भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी है.

सवाल 2 - कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है?
जवाब 2 - भालू पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है.

सवाल 3 - भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत किस वर्ष में हुई थी?
जवाब 3 - भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत साल 1942 में हुई थी.

सवाल 4 - गायत्री मंत्र किस ग्रन्थ से लिया गया है?
जवाब 4 - गायत्री मंत्र को ऋग्वेद से लिया गया है.

सवाल 5 - इंसान के सिर पर लगभग कितने बाल होते है?
जवाब 5 - इंसान के सिर पर लगभग 1 लाख से लेकर 20 लाख तक बाल होते है.

सवाल 6 - वह कौन सी मछली है जो नर से मादा बन सकती है?
जवाब 6 - क्लाउनफिश ऐसी मछली है जो नर से मादा बन सकती है.

सवाल 7 - वह कौनसी पहाड़ी है जो रोज अपना रंग बदलती है?
जवाब 7 - आयर्स पहाड़ी रोज अपना रंग बदलती है.

सवाल 8 - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
जवाब 8 - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम में स्थित है.

सवाल 9- मनुष्य की कौन सी हड्डी कॉन्क्रीट से भी मजबूत होती है?
जवाब 9 - जांग की हड्डी, यह हड्डी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण स्तंभ है जो चलने, दौड़ने और अन्य सभी प्रकार के कार्य करने में सक्षम बनाते है।

Trending news