HSC MTS Recruitment 2023: एचएससी में इस भर्ती के माध्यम से कुल 25 पदों को भरा जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें इस वैकेंसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स...
Trending Photos
HSC MTS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, एचएससी ने कुछ पदों पर आवेदन मांगे. सबसे अच्छी बात यह है कि इन पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. एचएससी ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एचएससी इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुक और अन्य पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. उम्मीदवार ध्यान दें कि इस भर्ती के विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के अंदर ही आपको एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा करना होगा.
वैकेंसी डिटेल
एचएससी कुल एमटीएस समेत कई पदों के लिए कुल 25 रिक्तियां निकाली हैं. इनमें से कुक के 11 पद, एमटीएस के 5 पद कारपेंटर का 1 पद और
वॉशर मैन के 2 पद शामिल हैं. जबकि, एमटीएस (सफाईवाला) के लिए 4 पद, इक्विपमेंट रिपेयरर के लिए 1 पद और टेलर के लिए 1 पद रिक्त है.
आवेदन की लास्ट डेट
एचएससी एमटीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को भर्ती विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के भीतर ही अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा. इसके बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
शैक्षिक योग्यता
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो. इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें.
इतनी रखी है आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है.
ये रहेगी सिलेक्शन प्रोसेस
एचएससी की ओर से इन विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में कक्षा 10 के लेवल के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस पते पर भेजना होगा फॉर्म
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म भर कर इस पते पर भेजना होगा.
पता है- The Officer-in-Charge, Southern Command Signal Regiment, Pune (Maharashtra), PIN - 411001.