Job of the Week: फॉरेस्ट गार्ड, नेवी, UPSSSC और RPSC समेत यहां निकली हैं सरकारी नौकरी
Advertisement
trendingNow11406170

Job of the Week: फॉरेस्ट गार्ड, नेवी, UPSSSC और RPSC समेत यहां निकली हैं सरकारी नौकरी

Government Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. 

Job of the Week: फॉरेस्ट गार्ड, नेवी, UPSSSC और RPSC समेत यहां निकली हैं सरकारी नौकरी

Gujarat Forest Guard Recruitment 2022: वन विभाग, गुजरात ने वन रक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी की घोषणा की है. 12वीं पास कैंडिडेट्स पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. वे अपना आवेदन 01 नवंबर 2022 से आधिकारिक वेबसाइट (forests.gujarat.gov.in) या OJAS वेबसाइट यानी ojas.gujarat.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से जमा कर सकते हैं. यह लिंक 15 नवंबर 2022 तक उपलब्ध रहेगा. इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 823 पद भरे जाने हैं. गुजरात वन रक्षक भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी जैसे वैकेंसी, डिटेल पात्रता और अन्य जरूरी निर्देश के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2022: भारतीय नौसेना ने joinindiannavy.gov.in पर एक्सटेंडेड नेवल ओरिएंटेशन कोर्स और एक्सटेंडेड नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] / हाइड्रो कैडर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी), नौसेना वायु संचालन अधिकारी (पूर्व पर्यवेक्षक), पायलट, रसद, शिक्षा, इंजीनियरिंग ब्रांच [सामान्य सेवा (जीएस)  विद्युत शाखा [सामान्य सेवा (जीएस)] और नौसेना निर्माता] के तहत 200 से ज्यादा वैकेंसी भरी जाएंगी. पुरुष और महिला दोनों भारतीय नौसेना भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवार 06 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

RPSC Food Safety Officer Recruitment 2022 Job Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 नवंबर 2022 से शुरू होगी. खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा में डिग्री सहित विशिष्ट शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 
विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या माइक्रोबायोलॉजी या रसायन विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएश की डिग्री या मेडिकल में डिग्री वाले कैंडिडेट्स आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSSSC Jr Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी upsssc.gov.in पर जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2021 पास करने वाले उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं उम्मीदवार 21 नवंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news