KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 के लिए आप 5 दिसंबर 2022 से लेकर 26 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए 12वीं पास भी योग्य हैं.
Trending Photos
सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS Recruitment 2022) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13404 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन (Kendriya Vidyalaya Sangathan Recruitment 2022 Notification) जारी कर दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 के लिए आप 5 दिसंबर 2022 से लेकर 26 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.
किन-किन पदों पर निकली भर्ती
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है. साथ ही कुछ वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है.
कैसे मिलेगी नौकरी?
KVS Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट क्लियर करने के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजराना होगा. इसके बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा.
कैसे करें अप्लाई?
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.