NIA Jobs 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर ने कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स यहां देखें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स...
Trending Photos
NIA Recruitment 2023: युवाओं के पास मेडिकल फील्ड में सरकारी जॉब पाने का बढ़िया मौका है. आपको बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक संस्थान में विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाना है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए 10वीं पास से लेकर पीएचडी होल्डर्स तक आवेदन करने की पात्रता रखते हैं.
अगर आप भी इन पदों पर आवेदन की योग्यता रखते हैं तो एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट nia.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती अभियान के तहत कैंडिडेट्स 5 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस अभियान के जरिए कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें रेडियोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होनी है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से पदानुसार 10वीं/12वीं/बीएससी नर्सिंग/आयुष नर्सिंग एंड फार्मेसी में डिप्लोमा/एमडी/एमएससी/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य निर्धारित पात्रताएं और कार्यकरने अनुभव होना भी जरूरी है.
निर्धारित आयु सीमा
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा पदानुसार 25, 27, 28, 30, 40 और 56 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट/डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार हर महीने सैलरी के तौर पर 18,000 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये दिए जाएंगे.