Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
Advertisement
trendingNow11849052

Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?

Gk Questions:जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं.

Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - सबसे बड़ा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाब 1 - सबसे बड़ा राष्ट्रीय गान ग्रीस का है.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान किस देश में है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान भारत में है.

सवाल 3 - सांप के जहर का रंग कैसा होता है?
जवाब 3 - सांप के जहर का रंग पीला होता है.

सवाल 4 - किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
जवाब 4 - सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.

सवाल 5 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है?
जवाब 5 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर न्यूयॉर्क में है.

सवाल 6 - किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
जवाब 6 -  इमली का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है.

सवाल 7 - वह क्या है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा?
जवाब 7 - वह सब कुछ है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा.

सवाल 8 - भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग किस शहर में है?
जवाब 8 - मुंबई में स्थित वर्ल्ड वन भारत की सबसे ऊंची इमारत है. यह इमारत 919 फीट ऊंची (या 280.2 मीटर) है. इसे अब वर्ल्ड टावर्स कहा जाता है, और यह 17.5 एकड़ के क्षेत्र में फैली है. यहां दो अन्य टावर भी हैं - वर्ल्ड व्यू और वर्ल्ड क्रेस्ट.

Trending news