UP Sarkari Naukri: यूपी में बंपर सरकारी नौकरी, इन पदों पर होगी डायरेक्ट भर्ती
Advertisement

UP Sarkari Naukri: यूपी में बंपर सरकारी नौकरी, इन पदों पर होगी डायरेक्ट भर्ती

Govt Jobs in UP: किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ लें कि उस पद के लिए क्या क्या पात्रताएं हैं.

UP Sarkari Naukri: यूपी में बंपर सरकारी नौकरी, इन पदों पर होगी डायरेक्ट भर्ती

Sarkari Naukri: यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इन पदों के लिए मांगी गई जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों तो आप भी आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया से डायरेक्ट भर्ती होनी है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,339 पदों को भरा जाना है. इसमें से 920 पद डायरेक्ट भर्ती से भरे जाएंगे. बाकी 419 पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा. मुख्य सचिव की तरफ से इन पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने का आदेश जारी किया जा चुका है. इससे नगर विकास विभाग के लेवल पर विभाग में खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू की गई है. पहले फेज में केवल पदोन्नति से ही खाली पदों को भरा जाएगा. इसके बाद बचे पदों के लिए प्रस्ताव आगे भेजा जाएगा. 

ग्रुप A, B के खाली पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. जबकि ग्रुप C के खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा.

पहले इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा. वहां से अनुमति मिलने पर इसे संबंधित भर्ती आयोगों को भेजा जाएगा. सरकार की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करा दिया जाए.

इन पदों पर होगी डायरेक्ट भर्ती

  • सहायक नगर आयुक्त-4

  • अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत- 152

  • कर निर्धारण अधिकारी-8

  • राजस्व निरीक्षक-50

  • सहायक अभियंता (सिविल)-15

  • अवर अभियंता (सिविल)-221

  • अवर अभियंता (नगर पंचायत)- 11

  • सहायक अभियंता (जल)

  • अवर अभियंता (जल)-27

  • अवर अभियंता (जल)- 205

  • सहायक अभियंता (ट्रैफिक)-2

  • अवर अभियंता (ट्रैफिक)-1

  • सहायक अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक)-2

  • अवर अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक)-21

  • पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी-2

  • लेखाधिकारी-4 सहायक लेखाकार-50

  • लेखा परीक्षक-51

  • उद्यान अधीक्षक-3

  • अभियंता पर्यावरण-1 

  • सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-64

  • कनिष्ठ लिपिक-19

Trending news