UPPSC Recruitment 2022: यूपीपीएससी ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, सैलरी 7th Pay Commission के मुताबिक
Advertisement
trendingNow11208847

UPPSC Recruitment 2022: यूपीपीएससी ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, सैलरी 7th Pay Commission के मुताबिक

2022 UPPSC Recruitment: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन यूपीपीएससी माइन्स इंस्पेक्टर प्रीलिम्स एग्जाम और उसके बाद यूपीपीएससी माइन्स इंस्पेक्टर मेन्स एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.

UPPSC Recruitment 2022: यूपीपीएससी ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, सैलरी 7th Pay Commission के मुताबिक

UPPSC Mines Inspector Recrutiment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ग्रुप सी पोस्ट के लिए माइन्स इंस्पेक्टर एग्जाम 2022 आयोजित करेगा. यूपीपीएससी माइन्स इंस्पेक्टर ऑनलाइन आवेदन 04 जून 2022 से शुरू हो गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 04 जुलाई 2022 तक uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवार अपनी आवेदन फीस 01 जुलाई 2022 तक जमा कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन यूपीपीएससी माइन्स इंस्पेक्टर प्रीलिम्स एग्जाम और उसके बाद यूपीपीएससी माइन्स इंस्पेक्टर मेन्स एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार जरूरी तारीखें, खाली पदों की डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और एग्जी की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया से Mines Inspector Group C (खान निरीक्षक परीक्षा-2022) के 55 पद भरे जाने हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास AICTE अप्रूल इंस्टीट्यूट से माइनिंग इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल है.

UPSC Admit Card: यूपीएससी ने जारी किए इन कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

सैलरी की बात करें तो इन पदों पर पे मेट्रिक्स लेवल 7 के मुताबिक 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये महीने तक सैलरी मिलेगी.  

UPPSC एग्जाम पैटर्न

लिखित परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. इसमें जनरल स्टडीज से 50 नंबर के 25 सवाल, जनरल हिंदी के 50 नंबर के 25 सावल और माइनिंग इंजीनियरिंग से 200 नंबर के 100 सवाल पूछे जाएंगे. इस पूरे पेपर के करने के लिए कैंडिडेट्स को 3 घंटे (180 मिनट) का समय मिलेगा.

UPTET Notification: कैसे और कहां चेक कर पाएंगे यूपीटीईटी नोटिफिकेशन, ये रहा डायरेक्ट लिंक

UPPSC एप्लीकेशन फीस

एप्लीकेशन फीस की बात करें तो अनरिजर्वड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 125 रुपये, एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 65 रुपये, दिव्यांग कैंडिटेट्स को 25 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. वहीं एक्स सर्विसमेन को 65 रुपये की फीस देनी होगी. इसके अलावा डिपेंडेंट्स को उनकी कैटेगरी के मुताबिक फीस देनी होगी.

लाइव टीवी

Trending news