UP TGT PGT Recruitment: टीचरों की भर्ती शुरू, मिलेगी 1 लाख रुपये सैलरी; ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow11214542

UP TGT PGT Recruitment: टीचरों की भर्ती शुरू, मिलेगी 1 लाख रुपये सैलरी; ऐसे करें अप्लाई

 UP TGT PGT Recruitment 2022: UPSESSB ने उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए TGT और PGT  टीचर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. TGT के 3539 और PGT के 624 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं.

फाइल फोटो

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022: लंबे इंतजार के बाद यूपी में शिक्षकों के 4,163 पदों के लिए भर्तियों की घोषणा हुई है. इसके लिए 21 वर्ष और उससे अधिक आयु के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) ने उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर (PGT) के लिए आवेदन मांगे हैं.

4 हजार से अधिक पदों पर होनी हैं भर्तियां

UPSESSB ने 2022 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिक्षण पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है. TGT और PGT के लिए कुल 4,163 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं. इनमें TGT के 3,539 और PGT के 624 पद शामिल हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

आवेदन की प्रक्रिया शुरू

दोनों श्रेणियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शूरू हो चुकी है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsessb.pariksha.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

3 जुलाई आखिरी तारीख

उम्मीदवार के पास पात्रता मानदंड में बताए गए सभी आवश्यक प्रमाण पत्र होने चाहिए और उन्हें ऑनलाइन अपलोड करना होगा. दोनों श्रेणियों के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 जुलाई रखी गई है. योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक पंजीकरण कर सकते हैं. वहीं, रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई रखी गई है.

इन विषयों के भरे जाने हैं पद

TGT और PGT के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी. इसकी जानकरी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी. बता दें कि TGT के कुल पदों में से 3,213 में पुरुष और 326 महिलाएं भर्ती की जाएंगी. इसके तहत अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, विज्ञान, गृह विज्ञान, कला, वाणिज्य, गायन और संगीत, कृषि, जीव विज्ञान, उर्दू और संगीत के लिए शिक्षकों के पद भरे जाने हैं.

अधिकतम आयु के लिए नहीं है सीमा

वहीं, PGT के कुल उपलब्ध पदों में से 549 पर पुरुष और 75 पर महिलाएं रखी जानी हैं. इसके तहत नागरिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, भूगोल, गणित, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, हिंदी, कृषि, शिक्षा शाखा, मनोविज्ञान, संस्कृत और कला विषयों के लिए शिक्षक रखे जाने हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु के लिए कोई सीमा नहीं है.

ये होगा वेतनमान 

TGT : रुपये  44900- 142000/- (लेवल-7)
PGT: रुपये  47600- 151100/- (लेवल-8)
LIVE TV

Trending news