WBPSC WBCS Exam 2023: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस के लिए करें रजिस्ट्रेशन, जानें सभी महत्वपूर्ण डिटेल
Advertisement
trendingNow11591063

WBPSC WBCS Exam 2023: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस के लिए करें रजिस्ट्रेशन, जानें सभी महत्वपूर्ण डिटेल

WBPSC WBCS Exam 2023: कैंडिडेट्स पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2023 की आवेदन प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी 21 मार्च तक अप्लाई कर सकेंगे. यहां जानें तमाम जरूरी डिटेल्स...

WBPSC WBCS Exam 2023: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस के लिए करें रजिस्ट्रेशन, जानें सभी महत्वपूर्ण डिटेल

WBPSC WBCS Exam 2023 Registration: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना है.दरअलस, पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने (WBPSC) ने कुछ ही समय पहले पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2023 (WBCS ) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके मुताबिक 28 फरवरी से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत हो चुकी की. ऐसे में जो अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे WBPSC की ऑफिशियल वेबसाइट wbpsc.gov.in पर विजिट करें. यहां आपको भर्ती से जुड़ी तमाम अपडेट मिल जाएगी.

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी) परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए.

महत्वपूर्ण तारीखें
कैंडिडेट्स पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए 21 मार्च 2023 आवेदन कर सकते हैं. 
वहीं, ऑफलाइन माध्यम से शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 22 मार्च 2023 है. 
आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए एडिट विंडो 31 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक ओपन रहेगी. 

आयु सीमा
कैंडिडेट्स की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 21 से 36 साल के बीच होनी चाहिए. एससी, एसटी को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. वहीं, ओबीसी और पश्चिम बंगाल के कैंडिडेट्स को 3 साल तक की छूट दी जाएगी.

शैक्षिक योग्यता 
किसी मान्यता प्राप्त यूनिलर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडे्स बंगाली में पढ़ना, लिखना और बोलना जानते हो. 

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं.
कैंडिडेट्स कॉर्नर सेक्शन के तहत 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें और अपना एनरोलमेंट नंबर जनरेट करें.
नामांकन संख्या पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करें.
इसके बाद परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरें. 
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म डाउनलोड करें.

Trending news