खाद्य महंगाई दर में कमी
Advertisement
trendingNow1911

खाद्य महंगाई दर में कमी

पिछले माह की 27 तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्यान्न मुद्रास्फीति की दर मामूली घटकर 9.55 फीसदी पर आ गई.

[caption id="attachment_7027" align="alignnone" width="300" caption="खाद्य महंगाई दर में कमी"][/caption]

नई दिल्ली: पिछले माह की 27 तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्यान्न मुद्रास्फीति की दर मामूली घटकर 9.55 फीसदी पर आ गई. इससे पूर्व के सप्ताह में यह दर 10.05 फीसदी थी.

समीक्षाधीन अवधि के दौरान हालांकि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें उच्च स्तर पर बनी रही. पिछले साल की समान अवधि की तुलना में समीक्षाधीन अवधि में प्याज की कीमत में 42 फीसदी, सब्जियों की कीमत में 22.42 फीसदी और फलों की कीमत में 16.57 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक वस्तुओं के सूचकांक में 13.34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. 20 अगस्त को समाप्त सप्ताह में इसमें 12.93 फीसदी की तेजी आई थी.

गैर खाद्यान्न वस्तुओं के सूचकांक में 19.88 फीसदी की जबकि ईंधन और बिजली सूचकांक में 12.55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

मुद्रास्फीति की उच्च दर के कारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक बार फिर प्रमुख दरों में वृद्धि किए जाने की सम्भावना है. रिजर्व बैंक ने जनवरी 2011 के बाद से प्रमुख दरों में 11 बार वृद्धि की है.

Trending news