गुड़गांव : मारूति की पेट्रोल कारों का उत्पादन एक दिन बंद रहेगा
Advertisement

गुड़गांव : मारूति की पेट्रोल कारों का उत्पादन एक दिन बंद रहेगा

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति-सुजुकी ने हरियाणा के गुड़गांव प्लांट में पेट्रोल की कारों का उत्पादन एक दिन बंद करने की घोषणा की है।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति-सुजुकी ने हरियाणा के गुड़गांव प्लांट में पेट्रोल की कारों का उत्पादन बंद करने की घोषणा की है। कारों का उत्पादन सिर्फ 9 मार्च यानी शनिवार को ही बंद रहेगा।

गुड़गांव प्लांट मारूति-सुजुकी का सबसे बड़ा और पुराना प्लांट है। यहां रोजाना 1500 से 1800 कारों का निर्माण होता है। सबसे ज्यादा बिकने वाली अल्टो, मारूति 800 और वैगनार कारें बनती है।
सूत्रों के मुताबिक अगर कारों की बिक्री में कमी आगे भी जारी रही तो उत्पादन आगे भी बंद रह सकता है। डीजल की कारों की डिमांड में भी काफी कमी आई है। दूसरी तरफ मारूति सुजुकी इंडिया के शेयरों में 7.89 फीसदी की कमी आई है।

Trending news