जून में घरेलू बाजार में कार की बिक्री 9 फीसदी घटी
Advertisement

जून में घरेलू बाजार में कार की बिक्री 9 फीसदी घटी

देश में इस साल जून में कारों की बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 1,39,632 इकाइयों की रही जो बीते साल इसी महीने 1,53,450 इकाइयों की थी।

नई दिल्ली : देश में इस साल जून में कारों की बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 1,39,632 इकाइयों की रही जो बीते साल इसी महीने 1,53,450 इकाइयों की थी।
सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते माह मोटरसाइकिल की बिक्री 9.16 प्रतिशत घटकर 7,99,139 इकाइयों की रही जो बीते साल जून में 8,79,721 इकाइयों की थी।
जून, 2013 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 4.56 प्रतिशत घटकर 11,16,424 इकाइयों की रही जो बीते साल जून में 11,69,741 इकाइयों की थी।
सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 13.45 प्रतिशत घटकर 56,197 इकाइयों की रही जो बीते साल की इसी अवधि में 64,928 इकाइयों की थी।
सभी वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री जून, 2013 में 5.10 प्रतिशत घटकर 14,07,767 इकाइयों की रही जबकि बीते साल जून में देश में कुल 14,83,443 वाहनों की बिक्री दर्ज हुई थी। (एजेंसी)

Trending news