'नया रसोई गैस कनेक्शन देने पर बैन नहीं'
Advertisement

'नया रसोई गैस कनेक्शन देने पर बैन नहीं'

सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि नए रसोई गैस कनेक्शन (एलपीजी) जारी करने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। नए कनेक्शन अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जारी किए जा सकते हैं।

नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि नए रसोई गैस कनेक्शन (एलपीजी) जारी करने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। नए कनेक्शन अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जारी किए जा सकते हैं।
पेट्रोलियम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि नए एलपीजी कनेक्शन जारी करने पर किसी तरह की रोक नहीं है।
इसमे कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर सही लोगों को उपलब्ध हों, सभी एलपीजी वितरक नए कनेक्शनों के आवेदन को स्वीकार करेंगे।
मंत्रालय ने कहा है कि केवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद नए गैस कनेक्शन जारी किए जा सकते हैं। (एजेंसी)

Trending news