भेल का शुद्ध लाभ 10 फीसदी घटा
Advertisement

भेल का शुद्ध लाभ 10 फीसदी घटा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल का शुद्ध लाभ 30 सितंबर, 2012 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 9.74 प्रतिशत घटकर 1,274.45 करोड़ रुपये रहा।बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में भेल को 1,412.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल का शुद्ध लाभ 30 सितंबर, 2012 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 9.74 प्रतिशत घटकर 1,274.45 करोड़ रुपये रहा।बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में भेल को 1,412.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन से आय 2 प्रतिशत से थोड़ी अधिक बढ़कर 11,009.28 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,758.08 करोड़ रुपये थी।
इस बीच, भेल ने महारत्न का दर्जा की मांग करते हुए सरकार से संपर्क किया है। यह दर्जा मिलने से उसे अधिक वित्तीय स्वायत्तता मिलेगी। इस समय, भेल नवरत्न दर्जा प्राप्त कंपनी है।
महारत्न का दर्जा मिलने पर भेल के निदेशक मंडल को संयुक्त उद्यम परियोजना या पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी में 5,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने के लिए सरकार की अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी। नवरत्न कंपनी के लिए यह सीमा 1,000 करोड रुपये है।
महारत्न का दर्जा प्राप्त करने का पात्र बनने के लिए कंपनी का औसत वाषिर्क कारोबार पिछले तीन साल में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए। (एजेंसी)

Trending news