मांग सुस्त पड़ने से सोना में 30 रुपए की गिरावट
Advertisement

मांग सुस्त पड़ने से सोना में 30 रुपए की गिरावट

सुस्त मांग के कारण यहां सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 30 रुपये की गिरावट के साथ 31,040 रुपये प्रति दस ग्राम रह गयी।

नई दिल्ली : सुस्त मांग के कारण यहां सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 30 रुपये की गिरावट के साथ 31,040 रुपये प्रति दस ग्राम रह गयी। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की लिवाली के कारण चांदी की कीमत 100 रुपये के सुधार के साथ 58,100 रुपये प्रति किग्रा हो गयी।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना :99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता: की कीमत 30.30 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31,040 रुपये और 30,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। जबकि गिन्नी के भाव 25,450 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहे।
चांदी तैयार के भाव 100 रुपये के सुधार के साथ 58,100 रुपये प्रति किग्रा हो गये जबकि साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 85 रुपये सुधरकर 58,325 रुपये प्रति किग्रा हो गई। चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहे। (एजेंसी)

Trending news