शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 317 अंक नीचे हुआ बंद
Advertisement

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 317 अंक नीचे हुआ बंद

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 317.39 अंकों की गिरावट के साथ 19,325.36 पर और निफ्टी 90.80 अंकों की गिरावट के साथ 5,852.25 पर बंद हुआ।

मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 317.39 अंकों की गिरावट के साथ 19,325.36 पर और निफ्टी 90.80 अंकों की गिरावट के साथ 5,852.25 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 93.70 अंकों की गिरावट के साथ 19,549.05 पर खुला और 317.39 अंकों यानी 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 19,325.36 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,554.65 के ऊपरी और 19,289.70 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से एकमात्र शेयर गेल (0.09 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जिदल स्टील (4.19 फीसदी), टाटा स्टील (4.18 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (3.77 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.77 फीसदी) और हिडाल्को इंडस्ट्रीज (3.54 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.40 अंकों की गिरावट के साथ 5,909.65 पर खुला और 90.80 अंकों यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 5,852.25 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,921.15 के ऊपरी और 5,844.40 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 110.37 अंकों की गिरावट के साथ 6,607.44 पर और स्मॉलकैप 116.11 अंकों की गिरावट के साथ 6,557.61 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से सिर्फ एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.04 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।
गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (3.25 फीसदी), बैंकिंग (2.52 फीसदी), रियल्टी (2.33 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.07 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.77 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 904 शेयरों में तेजी और 1929 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 128 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

Trending news