सोना 2 साल में सबसे सस्ता, 10 ग्राम का दाम 25,650 रुपये
Advertisement
trendingNow156664

सोना 2 साल में सबसे सस्ता, 10 ग्राम का दाम 25,650 रुपये

स्टाकिस्टों व निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 1,150 रुपये टूटकर 23 महीने के निचले स्तर 25,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

नई दिल्ली : स्टाकिस्टों व निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 1,150 रुपये टूटकर 23 महीने के निचले स्तर 25,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोने के भाव में किसी कारोबारी सत्र में यह अब तक की तीसरी सबसे बड़ी गिरावट है। इस साल 13 अप्रैल को सोने के भाव में 1250 रुपये की सबसे बड़ी गिरावट आई थी। मुंबई में सोने के भाव 880 रुपये टूटकर 22 महीने के सबसे निचले स्तर 25,130 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे।
इसी तरह चेन्नई में सोना 980 रुपये प्रति दस ग्राम टूटकर 25,440 रुपये तथा कोलकाता में 855 रुपये टूटकर 25,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। व्यापारियों का कहना है कि सिंगापुर में सोने का भाव टूटकर तीन साल के निचले स्तर पर आ गया जिससे बाजार धारणा पर असर पड़ा। वैश्विक बाजार में सोना 24.40 डॉलर टूटकर 1200.80 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.05 प्रतिशत टूटकर 18.51 डॉलर प्रति औंस रहे।
कारोबारियों का कहना है कि विदेशी बाजारों में गिरावट का असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। निवेशकों ने अपना पैसा निकाल कर शेयर बाजारों में लगाया जिससे सोने के भाव उस स्तर तक लुढ़क गये जो इससे पहले नौ अगस्त 2011 को लुढ़के थे।
इसी तरह जौहरियों तथा सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी भी 1490 रुपये टूटकर 39,010 र प्रति किलो पर आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्ध के भाव 1150 रुपये टूटकर कमश: 25,650 र तथा 25,450 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। इसी तरह गिन्नी के भाव 200 रुपये टूटकर 23,800 रुपये प्रति आठ ग्राम रहे।
इसी तरह चांदी तैयार के भाव 1490 र टूटकर 39,010 रुपये प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 130 रुपये चढ़कर 39,700 रुपये प्रति किलो रहे। चांदी सिक्का के भाव भी 2000 रपये की भारी गिरावट के साथ 75000:76000 रुपये (लिवाली व बिकवाली) प्रति सैकड़ा रहे। (एजेंसी)

Trending news